डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान अनोगी का निरीक्षण किया
टेन न्यूज़ !! ०३ जून २०२५ !! रिपोर्ट: प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, लोकेशन: कन्नौज
जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बैंक ऑफ इण्डिया आर-सेटी कन्नौज और स्टार ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान अनौगी का निरीक्षण किया है।
जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण कक्ष, कार्यशाला कक्ष, डोरमेट्री महिला/पुरूष, अतिथि संकाय आदि का निरीक्षण करते हुए कहा कि संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं।
उन्होनें निर्देश दिये कि जो उत्पाद निर्मित किये जा रहें हैं उनको बाजार में बिक्री हेतु भी भेजा जाए
इस दौरान प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक नितिन कटियार ने बताया कि संस्थान के अंतर्गत ब्यूटी पार्लर, कृषि, फूड प्रोसेसिंग, हैन्डरूम, सिलाई, मोमबत्ती निर्माण, पशुपालन, कौशल, वित्तीय साक्षरता, उद्यमिता आदि प्रशिक्षण शामिल है।
संस्थान में अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण, साथ ही साथ निशुल्क रहने व खाने की सुविधा भी दी जाती है बताया कि यह संस्थान भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधीन कार्यरत है।
इसी क्रम में जिलाधिकारी ने संस्थान में सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार स्थापित करने वाले कुछ उद्यमियों वंदना शर्मा, मानवी, सचिन, अनुज कुमार समेत कई उधमियों को प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया
वहीं संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अभ्यर्थी मधुरी कुशवाह ने ब्यूटी पालर एवं सुहानी ने अपना अनुभव साझा किया।
निरीक्षण के दौरान लीड बैंक मैनेजर अमरेन्द्र कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
टेन न्यूज के लिए कन्नौज से प्रभाष चंद्र की रिपोर्ट नमस्कार