कटरा पुलिस ने 2 मादक तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
टेन न्यूज़ !! ०३ जून २०२५ !! रिपोर्ट: पप्पू अंसारी, लोकेशन: शाहजहाँपुर
एंकर….जनपद शाहजहाँपुर में थाना कटरा पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम में मुखबिर की सूचना पर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले 02 अभियुक्तों को 850 ग्राम अफीम व 01 मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार किया है।
आपको बताते चले कि पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम तथा क्रियाशील व चिन्हित किये गये अपराधियो, वाछित, वारण्टी एवं मादक पदार्थ, अवैध शराब शस्त्र बिक्री और निर्माण की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कटरा जुगल किशोर पाल के नेतृत्व में टीम को बडी सफलता प्राप्त हुई।
सोमवार को मुखबिर की खास सूचना पर समय करीब साढ़े तीन बजे पडेनिया पुलिया के समीप अभियुक्त विकास मिश्रा पुत्र बौधराम मिश्रा नि० ग्राम कुलुआ बोझ, थाना जैतीपुर, जनपद शाहजहाँपुर को 400 ग्राम अफीम व हीरो होण्डा मोटर साईकिल तथा अनिल कुमार पुत्र रुपराम नि० ग्राम कचरा खगई, थाना मुसाझाग, जनपद बदायूँ को 450 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने दोनों मादक तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
टेन न्यूज के लिए शाहजहांपुर कटरा से पप्पू अंसारी की रिपोर्ट नमस्कार
बाइट:- ज्योति यादव, सीओ तिलहर