लाखों खर्च के बावजूद बस्ती बनी जलासय निकासी न होने के चलते लोग परेशान अज्ञात कारणों के चलते पत्रकार के आकस्मिक निधन से शोक की लहर 15 जुलाई को मनाया जाएगा उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन 10 और 15 साल पुरानी गाड़ियों पर सख्त हुई नोएडा ट्रैफिक पुलिस, जल्द न संभले तो भुगतना पड़ सकता है बड़ा नुकसान दिल्ली-एनसीआर में टैक्सी बुकिंग के नाम पर लूट और हत्या करता था शातिर अपराधी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
---Advertisement---

चीनी मिल में डेलीगेट चुनाव के लिए हुए नामांकन के दौरान 287 नामांकन पत्रों की बिक्री के सापेक्ष 274 लोगों ने नामांकन पत्र जमा किए

By Ten News One Desk

Published on:

160 Views

चीनी मिल में डेलीगेट चुनाव के लिए हुए नामांकन के दौरान 287 नामांकन पत्रों की बिक्री के सापेक्ष 274 लोगों ने नामांकन पत्र जमा किए



टेन न्यूज़ !! २८ सितम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


तिलहर चीनी मिल में डेलीगेट चुनाव के लिए हुए नामांकन के दौरान 287 नामांकन पत्रों की बिक्री के सापेक्ष 274 लोगों ने नामांकन पत्र जमा किए। सुबह नामांकन पत्र बिक्री के समय भारी भीड़ रही। दोपहर बारिश होने के कारण लोगों ने भीगते हुए नामांकन पत्र जमा किए।

निर्वाचन अधिकारी उपजिलाधिकारी जीत सिंह और सहायक निर्वाचन अधिकारी नायब तहसीलदार जगत मोहन जोशी की देखरेख में नामांकन पत्र बिक्री और जमा होने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। चीनी मिल गेट के समीप गन्ना अधिकारी दामिनेश राय के कार्यालय के बरामदे में नामांकन पत्र बिक्री और जमा करने के लिए 10 काउंटर लगाए गए।

गन्ना अधिकारी ने बताया कि चीनी मिल क्षेत्र में समिति को मिलाकर कुल 205 डेलीगेट हैं। यहां कुल 11 डायरेक्टर का क्षेत्रफल है। जिसके लिए निर्वाचन होना है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया के दौरान 287 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई और 274 नामांकन जमा हुए।

दमिनेश राय ने बताया कि 30 सितंबर को सुबह 10:00 से 3:00 वजे तक नामांकन पत्रों की जांच और उसके बाद वैध नाम की सूची चस्पा की जाएगी। 1 अक्टूबर को 10 से 3 बजे तक नाम वापसी और उसके बाद शेष नामों की सूची का प्रदर्शन होगा। 4 अक्टूबर को सुबह 8:00 से 4:00 बजे तक मतदान के बाद मतगणना पश्चात परिणाम की घोषणा की जाएगी।

चीनी मिल में डेलीगेट चुनाव के लिए हुए नामांकन के दौरान 287 नामांकन पत्रों की बिक्री के सापेक्ष 274 लोगों ने नामांकन पत्र जमा किए

Published On:
---Advertisement---
160 Views

चीनी मिल में डेलीगेट चुनाव के लिए हुए नामांकन के दौरान 287 नामांकन पत्रों की बिक्री के सापेक्ष 274 लोगों ने नामांकन पत्र जमा किए



टेन न्यूज़ !! २८ सितम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


तिलहर चीनी मिल में डेलीगेट चुनाव के लिए हुए नामांकन के दौरान 287 नामांकन पत्रों की बिक्री के सापेक्ष 274 लोगों ने नामांकन पत्र जमा किए। सुबह नामांकन पत्र बिक्री के समय भारी भीड़ रही। दोपहर बारिश होने के कारण लोगों ने भीगते हुए नामांकन पत्र जमा किए।

निर्वाचन अधिकारी उपजिलाधिकारी जीत सिंह और सहायक निर्वाचन अधिकारी नायब तहसीलदार जगत मोहन जोशी की देखरेख में नामांकन पत्र बिक्री और जमा होने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। चीनी मिल गेट के समीप गन्ना अधिकारी दामिनेश राय के कार्यालय के बरामदे में नामांकन पत्र बिक्री और जमा करने के लिए 10 काउंटर लगाए गए।

गन्ना अधिकारी ने बताया कि चीनी मिल क्षेत्र में समिति को मिलाकर कुल 205 डेलीगेट हैं। यहां कुल 11 डायरेक्टर का क्षेत्रफल है। जिसके लिए निर्वाचन होना है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया के दौरान 287 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई और 274 नामांकन जमा हुए।

दमिनेश राय ने बताया कि 30 सितंबर को सुबह 10:00 से 3:00 वजे तक नामांकन पत्रों की जांच और उसके बाद वैध नाम की सूची चस्पा की जाएगी। 1 अक्टूबर को 10 से 3 बजे तक नाम वापसी और उसके बाद शेष नामों की सूची का प्रदर्शन होगा। 4 अक्टूबर को सुबह 8:00 से 4:00 बजे तक मतदान के बाद मतगणना पश्चात परिणाम की घोषणा की जाएगी।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment

error: Content is protected !!