• Thu. Dec 5th, 2024

बरसात के मौसम में कच्ची रास्ता कीचड़ से तब्दील, पंचायत भवन जाने के लिए लिए ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

Bytennewsone.com

Jul 29, 2024
91 Views

बरसात के मौसम में कच्ची रास्ता कीचड़ से तब्दील, पंचायत भवन जाने के लिए लिए ग्रामीणों ने खोला मोर्चा



टेन न्यूज़ !! २९ जुलाई २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


हम आपको बताते हैं वर्तमान योगी सरकार प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक पंचायत भवन का निर्माण कराती है जिससे कि जनता को ग्राम विकास अधिकारी व प्रधान जनता मिल सके जबकि योगी सरकार लाखों नहीं बल्कि करोड़ों रुपए खर्च कर के पंचायत भवन का निर्माण करती है

लेकिन जिसका जनता लाभ नहीं ले पा रही इसलिए हम बताते हैं आपको खबर जनपद कन्नौज के सदर विकासखंड कन्नौज के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रजईमऊ राजा में बना पंचायत घर जहां पर आने-जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है बरसात के मौसम में कच्ची रास्ता कीचड़ से तब्दील है

इतना ही नहीं जगह-जगह गड्ढे दिखाई पड़ रहे हैं जनता पंचायत भवन में अपनी समस्याओं के लिए जनता नहीं पहुंच पाती है इतना ही नहीं नहीं पंचायत भवन के सामने वृक्षारोपण तो प्रशासन ने कर दिया है जो जिसमे पौधों के लिए कोई ट्री गार्ड की सुविधा नहीं है

पौधों को आखिर किस तरीके से जीवित रख पाएंगे ग्रामीणों ने बताया जब मीडिया ने ग्राम पंचायत की और सच्चाई जानने का प्रयास किया तो हकीकत में पता चला की जनता सच्चा बयां कर रही है गांव के अंदर भी गलियां कीचड़ से तब्दील है आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा टुडे इवेंट्स न्यूज़ में खबर प्रकाशन होने पर आखिर प्रशासन क्या शुद्ध लेगा या नहीं या कोई और विकल्प सामने आएगा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed