प्रधान डाकघर शाहजहांपुर में मनाया गया पर्यावरण दिवस
टेन न्यूज।। 06 जून 2025 ।। डेस्क न्यूज@शाहजहाँपुर
प्रधान डाकघर शाहजहांपुर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें डाकघर अधीक्षक श्री राजेश कुमार शर्मा सहित समस्त कर्मचारियों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर अधीक्षक डाकघर, शाहजहांपुर, श्री राजेश कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में पर्यावरण संकट पर गंभीर चिंता व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि वनों की अंधाधुंध कटाई, प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन ने जीवन के संतुलन को बिगाड़ दिया है, और ऐसे में वृक्षारोपण ही एकमात्र उपाय है।
उन्होंने पेड़ों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि एक पेड़ न केवल ऑक्सीजन प्रदान करता है, बल्कि छाया, जल, जीवों को आश्रय और पृथ्वी की सुंदरता को भी बढ़ाता है।
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में एक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में पोस्टमास्टर शाहजहांपुर और डाकघर के सभी कर्मचारी उपस्थित थे, जिन्होंने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।