थाना कटरा का अपर पुलिस अधीक्षक ने किया थाने का औचक निरीक्षण, पौधे रोपे
टेन न्यूज।। 06 जून 2025 ।। पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहाँपुर
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के मीरानपुर कटरा में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीक्षा भवरे ने गुरुवार को थाने का औचक निरीक्षण किया.
इस दौरान उन्होंने लंबित पड़े मुकदमों की जांचों को जल्द से जल्द पूरा करने के सख्त निर्देश दिए.
थाना परिसर का मुआयना और आवश्यक निर्देश
दोपहर 3 बजे दीक्षा भवरे के थाना परिसर पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद, उन्होंने थाना परिसर में पौधे लगाए.
उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई, मैस (भोजनालय) और हवालात (लॉक-अप) का निरीक्षण किया. साथ ही, उन्होंने पुलिस कर्मियों की बैरकों का भी जायजा लिया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
लंबित मुकदमों की जांच और महिला अपराधों पर विशेष जोर देते हुए अभिलेखों की जांच करते हुए, अपर पुलिस अधीक्षक ने लंबित मुकदमों की जांचों पर गंभीर चिंता जताई.
उन्होंने सभी को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि मुकदमों की जांचों को ज्यादा समय तक लंबित न रखा जाए और उन्हें तुरंत निपटाया जाए
उन्होंने खासकर महिला अपराध से संबंधित मुकदमों की जांचों पर विवेचकों से बिंदुवार रिपोर्ट ली और उन्हें तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए.
इस निरीक्षण के दौरान, पुलिस क्षेत्र अधिकारी ज्योति यादव, थाना प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल, और थाने के सभी उप-निरीक्षक मौजूद रहे.