---Advertisement---

वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने रू0 424.22 करोड़ रुपये की लागत से 24 परियोजनाओं का किया शिलान्यास

By tennewsone.com

Published on:

31 Views

वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने रू0 424.22 करोड़ रुपये की लागत से 24 परियोजनाओं का किया शिलान्यास



मुख्य अतिथि द्वारा ‘टीम विश्वकर्मा’ एप का लोकार्पण


टेन न्यूज़ !! ०९ जून २०२५ !! डीपी सिंह @डेस्क न्यूज़, शाहजहांपुर


नगर निगम शाहजहांपुर द्वारा शहीद द्वार पर आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने नगर निगम क्षेत्र के लिए कुल 424 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित 24 परियोजनाओं का विधिवत शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा ‘टीम विश्वकर्मा’ मोबाइल एप का भी लोकार्पण किया गया।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि यह दिन अत्यंत हर्ष का विषय है, क्योंकि पहली बार एक साथ इतनी बड़ी संख्या में परियोजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ये सभी विकास कार्य जन-सहयोग एवं सामूहिक प्रयासों का परिणाम हैं।

उन्होंने दुकानदारों व व्यापारियों से अपील की कि वे यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए सार्वजनिक सड़कों पर अपना सामान न रखें। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बोलते हुए उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 204 करोड़ से अधिक पौधे रोपित किए जा चुके हैं, जिससे ग्लोबल वार्मिंग की स्थिति में सुधार हो रहा है। उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि अधिक से अधिक क्षेत्र में पौधारोपण करें ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे और जीवन सुरक्षित हो।

राज्य की आर्थिक स्थिति का उल्लेख करते हुए मंत्री जी ने बताया कि उत्तर प्रदेश वर्तमान में देश का सर्वाेत्तम राजस्व अर्जित करने वाला राज्य बन चुका है। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है, उनका निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में एवं उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए। यदि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से समझौता पाया गया तो दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह सभी योजनाएं और कार्य किसी एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि आप सभी की सामूहिक शक्ति और समर्थन का परिणाम हैं। मंत्री जी ने यह भी कहा कि वे जनपद शाहजहांपुर के चहुंमुखी विकास हेतु निरंतर प्रयत्नशील रहते हैं और यह प्रयास रहेगा कि यहां के लिए महत्वपूर्ण से महत्वपूर्ण योजनाएं स्वीकृत हों।

अपने संबोधन में उन्होंने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि दोनों बिना थके, बिना रुके देश व प्रदेश की सेवा में निरंतर लगे हुए हैं, जिसके परिणामस्वरूप भारत एवं उत्तर प्रदेश निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि 1971 से पाकिस्तान गोरिल्ला युद्ध की नीति पर काम कर रहा था, लेकिन भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से आतंकियों को सटीक जवाब दिया है, जिससे विश्व समुदाय भारत की सराहना कर रहा है।

उन्होंने कहा कि शत्रुता का मार्ग किसी के लिए लाभकारी नहीं होता कृ अंततः दोनों थक जाएंगे। उत्तर प्रदेश सरकार के नेतृत्व में प्रदेश की तस्वीर बीते आठ वर्षों में अभूतपूर्व रूप से बदली है। आज निवेश की दृष्टि से उत्तर प्रदेश देश का सबसे सुरक्षित और आकर्षक राज्य बन चुका है। यहाँ की कनेक्टिविटी में व्यापक सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सतत विकास हेतु प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना होगा।

‘टीम विश्वकर्मा’ एप के संबंध में उन्होंने बताया कि इस एप के माध्यम से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत प्रशिक्षित कारीगरों कृ जैसे सुनार, लोहार, बढ़ई, नाई, दर्जी आदि कृ को डिजिटल माध्यम से जोड़ दिया गया है। अब आम नागरिक इस एप के माध्यम से अपने क्षेत्र के कुशल कारीगरों से घर बैठे संपर्क कर सेवा प्राप्त कर सकेंगे। इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि सेवाएं समयबद्ध रूप से उपलब्ध भी होंगी।

कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी श्री धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने माननीय मंत्री जी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर महापौर श्रीमती अर्चना वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री केसी मिश्रा, महानगर अध्यक्ष श्रीमती शिल्पी गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी, नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, अपर नगर आयुक्त श्री एस.के. सिंह सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

परियेाजनाओं का विवरण निम्न प्रकार

अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत रू0 185.00 करोड़ लागत से पुनर्गठन पेयजल योजना के अन्तर्गत 21 नलकूप 06 ओवरहेड टैंक, 333 कि0मी0 पाइप लाइन एवं 45000 घरों को पेयजल कनेक्शन से आच्छादित किया जायेगा। इस परियोजना से नगर निगम का विस्तारित एवं पुराने शहर की पेयजल समस्या का पूर्ण रूप से समाधान हो सकेगा।

राज्य स्मार्ट सिटी मिशन योजना अन्तर्गत रू0 34.90 करोड़ लागत से ककरा में कनेक्शन सेंटर ककरा स्थित कन्वेंशन सेंटर 1500 व्यक्तियों की क्षमता का होगा जिसमें 08 सुसज्जित कक्ष, 01 सभागार, 04 सामान्य कक्ष, लिफ्ट के साथ दो मंजिल भवन का निर्माण होगा तथा पर्याप्त हरित क्षेत्र एवं पार्किंग स्थल भी विकसित होगा जिसमें नगर के लोगों को बहुउद्देषीय सुविधायें उपलब्ध हो सकेगी।

मुख्यमंत्री वैष्विक नगरोदय योजना अन्तर्गतरू0 28.31 करोड़ लागत से
स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स निर्माण। शाहजहॉपुर में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित किये जाने हेतु स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स बनाया जा रहा है जिसमें इनडोर गेम्स जैसे-बैडमिंटन, टेबिल टेनिस, बॉलीबाल, बास्केटबाल, स्क्वैष, जिमनेजियम, योगा एवं जूडो आदि हेतु सुविधायें उपलब्ध होगी।

राज्य स्मार्ट सिटी मिषन योजनान्तर्गत रू0 27.10 करोड़ लागत से कामर्शियल काम्प्लेक्स का निर्माण। शाहजहॉपुर में आधुनिक व्यवसायिक गतिविधियों हेतु महानगरों की भॉति मॉल के रूप में कामर्षियल काम्प्लेक्स विकसित किया जायेगा जिसमें बड़ी दुकानें, फूड प्लाजा, लिफ्ट एवं बेसमेंट पार्किंग की सुविधायें उपलब्ध होगी।

राज्य स्मार्ट सिटी मिषन योजनान्तर्गत रू0 22.39 करोड लागत से ककरां में अर्बन हॉट एंड प्लाजा शाहजहॉपुर में ककरा कांकर कुण्ड में निर्माणाधीन नगर निगम कार्यालय के निकट अर्बन हॉट एंड प्लाजा का निर्माण कराया जायेगा। कामर्शियल काम्प्लेक्स 40 नग दुकाने आधुनिक मॉडल के साथ, एक घंटाघर, फाउंटेन, आंतरिक विकास सज्जा के साथ विकसित होगा जिसमें महानगरों की भॉति अन्य सुविधायें भी विकसित की जायेगी।

राज्य स्मार्ट सिटी मिषन योजनान्तर्गत रू0 22.20 करोड़ लागत से केरूगंज चौराहा पाकड़ चौकी से (एस0टी0पी0) व गौषाला से होते हुए एन0एच0 30 शाहजहॉपुर बरेली हाइवे तक स्मार्ट रोड के निर्माण कार्य। एन0एच0 30 से मघईटोला होते हुए स्मार्ट रोड का निर्माण होगा जिससे शहर के लोगो को दिल्ली-लखनऊ बाईपास हेतु आवागमन सुलभ हो सकेगा। इससे शहर के आंतरिक मार्गो पर यातायात जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी।

राज्य स्मार्ट सिटी मिशन योजनान्तर्गत रू0 20.37 करोड़ लागत से शहीद द्वार में प्लेनेटोरियम का निर्माण। शहीद द्वार में नक्षत्रशाला के निर्माण से नगर के छात्र-छात्राओं को विज्ञान से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त हो सकेगी। इसमें सांइस गैलरी, अंतरिक्ष विज्ञान से संबंधित वीडियो शो के भी आयोजन किये जा सकेगें। इससे छात्र-छात्राओं के शैक्षिक स्तर में वृद्वि होगी।

अमृत 2.0 योजनान्तर्गत लोधीपुर में रू0 20.18 करोड़ लागत से 24ग्7 जलापूर्ति का कार्य। शाहजहॉपुर मंे वर्तमान समय तक वार्ड लोधीपुर में पाइपलाइन पेयजल व्यवस्था नही थी। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 24 घंटे पेयजल आपूर्ति किये जाने हेतु यह योजना स्वीकृत है जिसमें 02 नलकूप, 01 ओवरहेड टैंक का निर्माण किया जाना है जिसमें लोधीपुर वार्ड के समस्त नागरिकों को 24 घंटे पानी उपलब्ध हो सकेगा।

मुख्यमंत्री वैष्विक नगरोदय योजना अन्तर्गत रू0 13.37 करोड़ लागत से शहीद द्वार में मैकनाईज्ड कार पार्किंग का निर्माण। शहीद द्वार में भूमिगत एवं भूतल पर पार्किंग का निर्माण तथा प्रथम, द्वितीय व तृतीय तल पर बहुउद्देषीय हॉल का निर्माण कार्य कराया जायेगा जिससे टाउनहाल सहित निकटतम बाजार क्षेत्र के वाहनों को पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी जिससे यातायात जाम की समस्या का समाधान हो सकेगी। प्रथम, द्वितीय व तृतीय तल पर बहुउद्देषीय हॉल के निर्माण से नगर के विभिन्न प्रकार के आयोजन किये जाने की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

राज्य स्मार्ट सिटी मिषन योजनान्तर्गत रू0 9.35 करोड़ लागत सेक पक्का पुल से नए पुल तक पक्की दीवार एवं पथ विकास के साथ हनुमतधाम के चारों ओर सौन्दर्यीकरण का कार्य। शाहजहॉपुर शहर का आकर्षण हनुमतधाम पर खन्नौत नदी के किनारे तटबंध घाट का निर्माण पक्का पुल से नए पुल तक किया जायेगा जिससे नदी के संरक्षण के साथ श्रृद्वालुओं को और अधिक सुविधायें मिल सकेगी।

राज्य स्मार्ट सिटी मिषन योजनान्तर्गत रू0 7.56 करोड़ लागतस से नगर निगम शाहजहॉपुर मंे वार्ड नं0-6 मो0 अजीजगंज में शमषानघाट से जिला चिकित्सालय के पीछे होते हुए एन0एच0 तक हाटमिक्स सड़क निर्माण कार्य। दिल्ली-बरेली मार्ग से अजीजगंज तक लगभ 2.5 कि0मी0 स्मार्ट रोड सड़क निर्माण से शहर की यातायात जाम की समस्या से निजात के साथ साथ गर्रा नदी में बाढ़ आने की दषा में जिला चिकित्सालय, वन विभाग, अजीजगंज वार्ड के मोहल्लों एवं शमशान घाट तक बाढ़ के पानी से बचाव होगा। यह मार्ग तटबंध के रूप में भी साबित होगा।

राज्य स्मार्ट सिटी मिषन योजनान्तर्गत रू0 7.31 करोड़ लागत से रोजा में जोनल कार्यालय/जोनल नागरिक सुविधा केन्द्र। नगर निगम, शाहजहॉपुर के गठन के पश्चात शहर की सीमाओं में वृद्वि हुयी है तथा भविष्य में और वृद्वि होने की भी संभावना है। महानगरों में कार्य को गतिषील एवं सरल बनाये जाने में जोनल कार्यालयों की व्यवस्था की जाती है जिससे क्षेत्रीय लोगों को नगर निगम के मुख्य कार्यालय पर ही आश्रित न रहना पड़े, उनसे जुड़ी हुयी समस्याओं का समाधान उनके क्षेत्र में किया जा सकेगा।

मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना अन्तर्गतरू0 7.03 करोड़ लागत से शाहजहॉपुर में विभिन्न 34 स्थलों पर विकास कार्य। नगर निगम, शाहजहॉपुर के विस्तारित क्षेत्र वार्ड चिनौर, लालपुर, अहमदपुर निवाजपुर में 33 सड़कों का निर्माण तथा 01 प्राथमिक विद्यालय का कायाकल्प किया जायेगा जिससे विस्तारित क्षेत्र के लोगों को आवागमन हेतु सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

मुख्यमंत्री नगर सृजन योजनान्तर्गत रू0 4.70 करोड़ लागत से चिनौर में कल्याण मंडप निर्माण। वार्ड चिनौर के निवासियों हेतु बहुउद्देषीय कल्याण मंडप, जिसमें विवाह, एवं अन्य पारिवारिक, सांस्कृतिक, मांगलिक कार्यक्रमों को किये जा सकेगें। कल्याण मंडप में एक बड़ा हॉल, 250 व्यक्तियों की क्षमता का, 14 कक्ष और शौचालयों सहित पार्किंग आदि की सुविधायें उपलब्ध होगी।

राज्य स्मार्ट सिटी मिशन योजनान्तर्गत रू0 4.62 करोड़ की लागत से गॉधी भवन का सौन्दर्यीकरण टाउनहाल स्थित गॉधी भवन सभागार अत्यंत पुराना है जिसका जीर्णोद्वार किया जायेगा। इसमें आंतरित सज्जा के साथ समस्त कुर्सियों को बदलने का कार्य, मंच को सुसज्जित करने का कार्य, तथा एयर कंडीषन हॉल के साथ बाह्य आकर्षक साज-सज्जा का कार्य कराया जायेगा।

राज्य स्मार्ट सिटी मिषन योजनान्तर्गत रू0 2.34 करोड़ की लागत से नगर निगम, शाहजहॉपुर में व्यस्ततम मार्गो पर स्टील रेलिंग लगाये जाने का कार्य। महानगर शाहजहॉपुर के कुछ बाजार क्षेत्रों में पूर्व में स्टील रेलिंग लगाकर अतिक्रमण की समस्या को कुछ हद तक रोका गया है, इसलिए नगर के सम्पूर्ण बाजार क्षेत्रों में स्टील रेलिंग लगाये जाने का कार्य कराया जायेगा जिससे अतिक्रमण से स्थायी समाधान के साथ साथ यातायात व्यवस्था सुगम हो सकेगी।

राज्य स्मार्ट सिटी मिषन योजनान्तर्गत रू0 2.06 करोड़ की लागत से ककरा कांकर कुण्ड में सामुदायिक केन्द्र का निर्माण। महानगर के वार्डो/मोहल्लों में स्थानीय निवासियों को विभिन्न आयोजनों हेतु पूर्व में तीन स्थानों पर सामुदायिक केन्द्रों का निर्माण कराया जा चुका है। दो स्थलों पर निर्माण की कार्यवाही चल रही है, इसी क्रम में ककरा कांकर कुण्ड में स्थानीय नागरिकों की सुविधा हेतु विभिन्न आयोजों हेतु ककरा में भी सामुदायिक केन्द्र का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें हॉल तथा 4 कक्ष, शौचालय के साथ पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।

राज्य स्मार्ट सिटी मिषन योजनान्तर्गत रू0 2.05 करोड़ की लागत से हरित शवदाह गृह की स्थापना। पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से नगर के तीन मुख्य शमषान घाट पर हरित शवदाह गृह का निर्माण कराया जा रहा है जिससे शवों की अन्त्येष्टि में कम लकड़ी का प्रयोग होगा। साथ ही पर्यावरण संरक्षित हो सकेगा।

उपवन योजना अन्तर्गत रू0 1.98 करोड़ की लागत से मियॉवाकी पार्क एवं उपवन विकास कार्य। नगर के हरित क्षेत्र विकास के दृष्टिगत ककरा क्षेत्र में 1.5 एकड़ क्षेत्र में उपवन विकसित किया जा रहा है जिसमें मियॉवॉकी पद्वति से पौधारोपण किया जाना तथा उनके संरक्षण हेतु बाउंड्रीवाल का निर्माण तथा पौधों की सिंचाई हेतु उपयुक्त व्यवस्था की जायेगी।

राज्य स्मार्ट सिटी मिषन योजनान्तर्गत रू0 1.93 करोड़ की लागत से हॉकी क्लब के निकट सीनियर केयर सेंटर का निर्माण। सीनियर केयर सेंटर में वृद्वजनों हेतु एक ऐसा स्थल विकसित किया जा रहा है जिसमें नगर के वृद्वजन प्रतिदिन सेंटर में उपस्थित होकर आपस में एक दूसरे से मिल जुल सकते है। उनके मनोरंजन के साधन, हॉल, कक्ष, शौचालय, फर्नीचर आदि की भी व्यवस्था की जायेगी।

कान्हा गौषाला एवं बेसहारा पशु आश्रय योजना अन्तर्गत रू0 1.65 करोड़ की लागत से मघईटोला में गौशाला निर्माण। गौवंश संरक्षण हेतु वर्तमान में 02 स्थायी व 01 अस्थायी गौषाला का निर्माण किया जा चुका है। वर्तमान में गौवंश्ज्ञ संरक्षण हेतु और अधिक गौषाला के दृष्टिगत 01 गौषाला का निर्माण तराई क्षेत्र में कराया जायेगा जिसमंे 250 गौवंशों की क्षमता होगी तथा गौषाला में शेड, पेयजल, चारा भूसा रखने हेतु शेड एवं अन्य आवष्यक सुविधायें उपलब्ध होगी।

राज्य स्मार्ट सिटी मिशन योजनान्तर्गत रू0 1.43 करोड़ की लागत से मो0 चौभुर्जी में अंटा चौराहा से देवी प्रसाद इंटर कॉलेज तक सड़क का ब्लैक टॉप/जीर्णोद्वार कार्य। अंटा चौराहा से देवी प्रसाद इंटर कॉलेज तक जीर्ण-षीर्ण सड़क जिससे आवागमन सुचारू रूप से नही हो पा रहा है। शहर की यातायात जाम की समस्या को देखते हुए हॉटमिक्स प्लांट से इस सड़क का निर्माण कराया जायेगा जिससे अंटा चौराहे से मालखाना मोड मार्ग पर जाने वाले राहगीरों को सुविधा उपलब्ध होगी। इससे मुख्य मार्ग पर यातायात का दबाव भी कम होगा तथा जाम की समस्या का समाधान हो सकेगा।

शाहजहॉपुर में रू0 1.25 करोड़ की लागत से मो0 भारद्वाजी में दुर्गा मंदिर के निकट कॉरिडोर का निर्माण। मो0 भारद्वाजी मंडी में दुर्गा मंदिर में भारी संख्या में श्रृद्वालुओं का आवागमन होता है तथा शहर का मुख्य बाजार चौक, मण्डी, गुदड़ी बाजार है। दुर्गा मंदिर के निकट तीन तरफ से चौड़ीकरण करते हुए आधुनिक ढंग से लाइट एवं अन्य सुविधाओं के साथ कॉरिडोर विकसित किया जायेगा जिससे उक्त स्थल के सौन्दर्यीकरण के साथ साथ बाजारों में आने वाले आगन्तुकों को सुविधा होगी।

शाहजहॉपुर में रू0 1.25 करोड़ की लागत से लोहारोें वाला चौराहा के निकट विकास कार्य नगर निगम कार्यालय नवीन भवन में षिफ्ट होने पर नगर के नागरिकों को लोहारों वाले चौराहे से न्यू सिटी ककरा जाने का एक मार्ग होगा। लोहारांे वाले चौराहे काफी संकरा है यहॉ पर बिजली के 02 ट्रांसफार्मर एवं पोल लगे हुए है जिनको हटाया जाना है तथा विष्वकर्मा चौक से लोहारों वाले चौराहे तथा ककरा रोड पर अंडरग्राउंड विद्युत वायर, नाले को कवर्ड करना तथा चौराहों को चौड़ा कर सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जायेगा। जिससे कनौजिया तिराहे से लेकर सुभाष नगर तिराहे तक जाने वाले मार्ग पर यातायात सुगम हो सकेगा।

 

वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने रू0 424.22 करोड़ रुपये की लागत से 24 परियोजनाओं का किया शिलान्यास

Published On:
---Advertisement---
31 Views

वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने रू0 424.22 करोड़ रुपये की लागत से 24 परियोजनाओं का किया शिलान्यास



मुख्य अतिथि द्वारा ‘टीम विश्वकर्मा’ एप का लोकार्पण


टेन न्यूज़ !! ०९ जून २०२५ !! डीपी सिंह @डेस्क न्यूज़, शाहजहांपुर


नगर निगम शाहजहांपुर द्वारा शहीद द्वार पर आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने नगर निगम क्षेत्र के लिए कुल 424 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित 24 परियोजनाओं का विधिवत शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा ‘टीम विश्वकर्मा’ मोबाइल एप का भी लोकार्पण किया गया।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि यह दिन अत्यंत हर्ष का विषय है, क्योंकि पहली बार एक साथ इतनी बड़ी संख्या में परियोजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ये सभी विकास कार्य जन-सहयोग एवं सामूहिक प्रयासों का परिणाम हैं।

उन्होंने दुकानदारों व व्यापारियों से अपील की कि वे यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए सार्वजनिक सड़कों पर अपना सामान न रखें। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बोलते हुए उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 204 करोड़ से अधिक पौधे रोपित किए जा चुके हैं, जिससे ग्लोबल वार्मिंग की स्थिति में सुधार हो रहा है। उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि अधिक से अधिक क्षेत्र में पौधारोपण करें ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे और जीवन सुरक्षित हो।

राज्य की आर्थिक स्थिति का उल्लेख करते हुए मंत्री जी ने बताया कि उत्तर प्रदेश वर्तमान में देश का सर्वाेत्तम राजस्व अर्जित करने वाला राज्य बन चुका है। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है, उनका निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में एवं उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए। यदि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से समझौता पाया गया तो दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह सभी योजनाएं और कार्य किसी एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि आप सभी की सामूहिक शक्ति और समर्थन का परिणाम हैं। मंत्री जी ने यह भी कहा कि वे जनपद शाहजहांपुर के चहुंमुखी विकास हेतु निरंतर प्रयत्नशील रहते हैं और यह प्रयास रहेगा कि यहां के लिए महत्वपूर्ण से महत्वपूर्ण योजनाएं स्वीकृत हों।

अपने संबोधन में उन्होंने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि दोनों बिना थके, बिना रुके देश व प्रदेश की सेवा में निरंतर लगे हुए हैं, जिसके परिणामस्वरूप भारत एवं उत्तर प्रदेश निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि 1971 से पाकिस्तान गोरिल्ला युद्ध की नीति पर काम कर रहा था, लेकिन भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से आतंकियों को सटीक जवाब दिया है, जिससे विश्व समुदाय भारत की सराहना कर रहा है।

उन्होंने कहा कि शत्रुता का मार्ग किसी के लिए लाभकारी नहीं होता कृ अंततः दोनों थक जाएंगे। उत्तर प्रदेश सरकार के नेतृत्व में प्रदेश की तस्वीर बीते आठ वर्षों में अभूतपूर्व रूप से बदली है। आज निवेश की दृष्टि से उत्तर प्रदेश देश का सबसे सुरक्षित और आकर्षक राज्य बन चुका है। यहाँ की कनेक्टिविटी में व्यापक सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सतत विकास हेतु प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना होगा।

‘टीम विश्वकर्मा’ एप के संबंध में उन्होंने बताया कि इस एप के माध्यम से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत प्रशिक्षित कारीगरों कृ जैसे सुनार, लोहार, बढ़ई, नाई, दर्जी आदि कृ को डिजिटल माध्यम से जोड़ दिया गया है। अब आम नागरिक इस एप के माध्यम से अपने क्षेत्र के कुशल कारीगरों से घर बैठे संपर्क कर सेवा प्राप्त कर सकेंगे। इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि सेवाएं समयबद्ध रूप से उपलब्ध भी होंगी।

कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी श्री धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने माननीय मंत्री जी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर महापौर श्रीमती अर्चना वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री केसी मिश्रा, महानगर अध्यक्ष श्रीमती शिल्पी गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी, नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, अपर नगर आयुक्त श्री एस.के. सिंह सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

परियेाजनाओं का विवरण निम्न प्रकार

अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत रू0 185.00 करोड़ लागत से पुनर्गठन पेयजल योजना के अन्तर्गत 21 नलकूप 06 ओवरहेड टैंक, 333 कि0मी0 पाइप लाइन एवं 45000 घरों को पेयजल कनेक्शन से आच्छादित किया जायेगा। इस परियोजना से नगर निगम का विस्तारित एवं पुराने शहर की पेयजल समस्या का पूर्ण रूप से समाधान हो सकेगा।

राज्य स्मार्ट सिटी मिशन योजना अन्तर्गत रू0 34.90 करोड़ लागत से ककरा में कनेक्शन सेंटर ककरा स्थित कन्वेंशन सेंटर 1500 व्यक्तियों की क्षमता का होगा जिसमें 08 सुसज्जित कक्ष, 01 सभागार, 04 सामान्य कक्ष, लिफ्ट के साथ दो मंजिल भवन का निर्माण होगा तथा पर्याप्त हरित क्षेत्र एवं पार्किंग स्थल भी विकसित होगा जिसमें नगर के लोगों को बहुउद्देषीय सुविधायें उपलब्ध हो सकेगी।

मुख्यमंत्री वैष्विक नगरोदय योजना अन्तर्गतरू0 28.31 करोड़ लागत से
स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स निर्माण। शाहजहॉपुर में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित किये जाने हेतु स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स बनाया जा रहा है जिसमें इनडोर गेम्स जैसे-बैडमिंटन, टेबिल टेनिस, बॉलीबाल, बास्केटबाल, स्क्वैष, जिमनेजियम, योगा एवं जूडो आदि हेतु सुविधायें उपलब्ध होगी।

राज्य स्मार्ट सिटी मिषन योजनान्तर्गत रू0 27.10 करोड़ लागत से कामर्शियल काम्प्लेक्स का निर्माण। शाहजहॉपुर में आधुनिक व्यवसायिक गतिविधियों हेतु महानगरों की भॉति मॉल के रूप में कामर्षियल काम्प्लेक्स विकसित किया जायेगा जिसमें बड़ी दुकानें, फूड प्लाजा, लिफ्ट एवं बेसमेंट पार्किंग की सुविधायें उपलब्ध होगी।

राज्य स्मार्ट सिटी मिषन योजनान्तर्गत रू0 22.39 करोड लागत से ककरां में अर्बन हॉट एंड प्लाजा शाहजहॉपुर में ककरा कांकर कुण्ड में निर्माणाधीन नगर निगम कार्यालय के निकट अर्बन हॉट एंड प्लाजा का निर्माण कराया जायेगा। कामर्शियल काम्प्लेक्स 40 नग दुकाने आधुनिक मॉडल के साथ, एक घंटाघर, फाउंटेन, आंतरिक विकास सज्जा के साथ विकसित होगा जिसमें महानगरों की भॉति अन्य सुविधायें भी विकसित की जायेगी।

राज्य स्मार्ट सिटी मिषन योजनान्तर्गत रू0 22.20 करोड़ लागत से केरूगंज चौराहा पाकड़ चौकी से (एस0टी0पी0) व गौषाला से होते हुए एन0एच0 30 शाहजहॉपुर बरेली हाइवे तक स्मार्ट रोड के निर्माण कार्य। एन0एच0 30 से मघईटोला होते हुए स्मार्ट रोड का निर्माण होगा जिससे शहर के लोगो को दिल्ली-लखनऊ बाईपास हेतु आवागमन सुलभ हो सकेगा। इससे शहर के आंतरिक मार्गो पर यातायात जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी।

राज्य स्मार्ट सिटी मिशन योजनान्तर्गत रू0 20.37 करोड़ लागत से शहीद द्वार में प्लेनेटोरियम का निर्माण। शहीद द्वार में नक्षत्रशाला के निर्माण से नगर के छात्र-छात्राओं को विज्ञान से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त हो सकेगी। इसमें सांइस गैलरी, अंतरिक्ष विज्ञान से संबंधित वीडियो शो के भी आयोजन किये जा सकेगें। इससे छात्र-छात्राओं के शैक्षिक स्तर में वृद्वि होगी।

अमृत 2.0 योजनान्तर्गत लोधीपुर में रू0 20.18 करोड़ लागत से 24ग्7 जलापूर्ति का कार्य। शाहजहॉपुर मंे वर्तमान समय तक वार्ड लोधीपुर में पाइपलाइन पेयजल व्यवस्था नही थी। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 24 घंटे पेयजल आपूर्ति किये जाने हेतु यह योजना स्वीकृत है जिसमें 02 नलकूप, 01 ओवरहेड टैंक का निर्माण किया जाना है जिसमें लोधीपुर वार्ड के समस्त नागरिकों को 24 घंटे पानी उपलब्ध हो सकेगा।

मुख्यमंत्री वैष्विक नगरोदय योजना अन्तर्गत रू0 13.37 करोड़ लागत से शहीद द्वार में मैकनाईज्ड कार पार्किंग का निर्माण। शहीद द्वार में भूमिगत एवं भूतल पर पार्किंग का निर्माण तथा प्रथम, द्वितीय व तृतीय तल पर बहुउद्देषीय हॉल का निर्माण कार्य कराया जायेगा जिससे टाउनहाल सहित निकटतम बाजार क्षेत्र के वाहनों को पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी जिससे यातायात जाम की समस्या का समाधान हो सकेगी। प्रथम, द्वितीय व तृतीय तल पर बहुउद्देषीय हॉल के निर्माण से नगर के विभिन्न प्रकार के आयोजन किये जाने की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

राज्य स्मार्ट सिटी मिषन योजनान्तर्गत रू0 9.35 करोड़ लागत सेक पक्का पुल से नए पुल तक पक्की दीवार एवं पथ विकास के साथ हनुमतधाम के चारों ओर सौन्दर्यीकरण का कार्य। शाहजहॉपुर शहर का आकर्षण हनुमतधाम पर खन्नौत नदी के किनारे तटबंध घाट का निर्माण पक्का पुल से नए पुल तक किया जायेगा जिससे नदी के संरक्षण के साथ श्रृद्वालुओं को और अधिक सुविधायें मिल सकेगी।

राज्य स्मार्ट सिटी मिषन योजनान्तर्गत रू0 7.56 करोड़ लागतस से नगर निगम शाहजहॉपुर मंे वार्ड नं0-6 मो0 अजीजगंज में शमषानघाट से जिला चिकित्सालय के पीछे होते हुए एन0एच0 तक हाटमिक्स सड़क निर्माण कार्य। दिल्ली-बरेली मार्ग से अजीजगंज तक लगभ 2.5 कि0मी0 स्मार्ट रोड सड़क निर्माण से शहर की यातायात जाम की समस्या से निजात के साथ साथ गर्रा नदी में बाढ़ आने की दषा में जिला चिकित्सालय, वन विभाग, अजीजगंज वार्ड के मोहल्लों एवं शमशान घाट तक बाढ़ के पानी से बचाव होगा। यह मार्ग तटबंध के रूप में भी साबित होगा।

राज्य स्मार्ट सिटी मिषन योजनान्तर्गत रू0 7.31 करोड़ लागत से रोजा में जोनल कार्यालय/जोनल नागरिक सुविधा केन्द्र। नगर निगम, शाहजहॉपुर के गठन के पश्चात शहर की सीमाओं में वृद्वि हुयी है तथा भविष्य में और वृद्वि होने की भी संभावना है। महानगरों में कार्य को गतिषील एवं सरल बनाये जाने में जोनल कार्यालयों की व्यवस्था की जाती है जिससे क्षेत्रीय लोगों को नगर निगम के मुख्य कार्यालय पर ही आश्रित न रहना पड़े, उनसे जुड़ी हुयी समस्याओं का समाधान उनके क्षेत्र में किया जा सकेगा।

मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना अन्तर्गतरू0 7.03 करोड़ लागत से शाहजहॉपुर में विभिन्न 34 स्थलों पर विकास कार्य। नगर निगम, शाहजहॉपुर के विस्तारित क्षेत्र वार्ड चिनौर, लालपुर, अहमदपुर निवाजपुर में 33 सड़कों का निर्माण तथा 01 प्राथमिक विद्यालय का कायाकल्प किया जायेगा जिससे विस्तारित क्षेत्र के लोगों को आवागमन हेतु सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

मुख्यमंत्री नगर सृजन योजनान्तर्गत रू0 4.70 करोड़ लागत से चिनौर में कल्याण मंडप निर्माण। वार्ड चिनौर के निवासियों हेतु बहुउद्देषीय कल्याण मंडप, जिसमें विवाह, एवं अन्य पारिवारिक, सांस्कृतिक, मांगलिक कार्यक्रमों को किये जा सकेगें। कल्याण मंडप में एक बड़ा हॉल, 250 व्यक्तियों की क्षमता का, 14 कक्ष और शौचालयों सहित पार्किंग आदि की सुविधायें उपलब्ध होगी।

राज्य स्मार्ट सिटी मिशन योजनान्तर्गत रू0 4.62 करोड़ की लागत से गॉधी भवन का सौन्दर्यीकरण टाउनहाल स्थित गॉधी भवन सभागार अत्यंत पुराना है जिसका जीर्णोद्वार किया जायेगा। इसमें आंतरित सज्जा के साथ समस्त कुर्सियों को बदलने का कार्य, मंच को सुसज्जित करने का कार्य, तथा एयर कंडीषन हॉल के साथ बाह्य आकर्षक साज-सज्जा का कार्य कराया जायेगा।

राज्य स्मार्ट सिटी मिषन योजनान्तर्गत रू0 2.34 करोड़ की लागत से नगर निगम, शाहजहॉपुर में व्यस्ततम मार्गो पर स्टील रेलिंग लगाये जाने का कार्य। महानगर शाहजहॉपुर के कुछ बाजार क्षेत्रों में पूर्व में स्टील रेलिंग लगाकर अतिक्रमण की समस्या को कुछ हद तक रोका गया है, इसलिए नगर के सम्पूर्ण बाजार क्षेत्रों में स्टील रेलिंग लगाये जाने का कार्य कराया जायेगा जिससे अतिक्रमण से स्थायी समाधान के साथ साथ यातायात व्यवस्था सुगम हो सकेगी।

राज्य स्मार्ट सिटी मिषन योजनान्तर्गत रू0 2.06 करोड़ की लागत से ककरा कांकर कुण्ड में सामुदायिक केन्द्र का निर्माण। महानगर के वार्डो/मोहल्लों में स्थानीय निवासियों को विभिन्न आयोजनों हेतु पूर्व में तीन स्थानों पर सामुदायिक केन्द्रों का निर्माण कराया जा चुका है। दो स्थलों पर निर्माण की कार्यवाही चल रही है, इसी क्रम में ककरा कांकर कुण्ड में स्थानीय नागरिकों की सुविधा हेतु विभिन्न आयोजों हेतु ककरा में भी सामुदायिक केन्द्र का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें हॉल तथा 4 कक्ष, शौचालय के साथ पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।

राज्य स्मार्ट सिटी मिषन योजनान्तर्गत रू0 2.05 करोड़ की लागत से हरित शवदाह गृह की स्थापना। पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से नगर के तीन मुख्य शमषान घाट पर हरित शवदाह गृह का निर्माण कराया जा रहा है जिससे शवों की अन्त्येष्टि में कम लकड़ी का प्रयोग होगा। साथ ही पर्यावरण संरक्षित हो सकेगा।

उपवन योजना अन्तर्गत रू0 1.98 करोड़ की लागत से मियॉवाकी पार्क एवं उपवन विकास कार्य। नगर के हरित क्षेत्र विकास के दृष्टिगत ककरा क्षेत्र में 1.5 एकड़ क्षेत्र में उपवन विकसित किया जा रहा है जिसमें मियॉवॉकी पद्वति से पौधारोपण किया जाना तथा उनके संरक्षण हेतु बाउंड्रीवाल का निर्माण तथा पौधों की सिंचाई हेतु उपयुक्त व्यवस्था की जायेगी।

राज्य स्मार्ट सिटी मिषन योजनान्तर्गत रू0 1.93 करोड़ की लागत से हॉकी क्लब के निकट सीनियर केयर सेंटर का निर्माण। सीनियर केयर सेंटर में वृद्वजनों हेतु एक ऐसा स्थल विकसित किया जा रहा है जिसमें नगर के वृद्वजन प्रतिदिन सेंटर में उपस्थित होकर आपस में एक दूसरे से मिल जुल सकते है। उनके मनोरंजन के साधन, हॉल, कक्ष, शौचालय, फर्नीचर आदि की भी व्यवस्था की जायेगी।

कान्हा गौषाला एवं बेसहारा पशु आश्रय योजना अन्तर्गत रू0 1.65 करोड़ की लागत से मघईटोला में गौशाला निर्माण। गौवंश संरक्षण हेतु वर्तमान में 02 स्थायी व 01 अस्थायी गौषाला का निर्माण किया जा चुका है। वर्तमान में गौवंश्ज्ञ संरक्षण हेतु और अधिक गौषाला के दृष्टिगत 01 गौषाला का निर्माण तराई क्षेत्र में कराया जायेगा जिसमंे 250 गौवंशों की क्षमता होगी तथा गौषाला में शेड, पेयजल, चारा भूसा रखने हेतु शेड एवं अन्य आवष्यक सुविधायें उपलब्ध होगी।

राज्य स्मार्ट सिटी मिशन योजनान्तर्गत रू0 1.43 करोड़ की लागत से मो0 चौभुर्जी में अंटा चौराहा से देवी प्रसाद इंटर कॉलेज तक सड़क का ब्लैक टॉप/जीर्णोद्वार कार्य। अंटा चौराहा से देवी प्रसाद इंटर कॉलेज तक जीर्ण-षीर्ण सड़क जिससे आवागमन सुचारू रूप से नही हो पा रहा है। शहर की यातायात जाम की समस्या को देखते हुए हॉटमिक्स प्लांट से इस सड़क का निर्माण कराया जायेगा जिससे अंटा चौराहे से मालखाना मोड मार्ग पर जाने वाले राहगीरों को सुविधा उपलब्ध होगी। इससे मुख्य मार्ग पर यातायात का दबाव भी कम होगा तथा जाम की समस्या का समाधान हो सकेगा।

शाहजहॉपुर में रू0 1.25 करोड़ की लागत से मो0 भारद्वाजी में दुर्गा मंदिर के निकट कॉरिडोर का निर्माण। मो0 भारद्वाजी मंडी में दुर्गा मंदिर में भारी संख्या में श्रृद्वालुओं का आवागमन होता है तथा शहर का मुख्य बाजार चौक, मण्डी, गुदड़ी बाजार है। दुर्गा मंदिर के निकट तीन तरफ से चौड़ीकरण करते हुए आधुनिक ढंग से लाइट एवं अन्य सुविधाओं के साथ कॉरिडोर विकसित किया जायेगा जिससे उक्त स्थल के सौन्दर्यीकरण के साथ साथ बाजारों में आने वाले आगन्तुकों को सुविधा होगी।

शाहजहॉपुर में रू0 1.25 करोड़ की लागत से लोहारोें वाला चौराहा के निकट विकास कार्य नगर निगम कार्यालय नवीन भवन में षिफ्ट होने पर नगर के नागरिकों को लोहारों वाले चौराहे से न्यू सिटी ककरा जाने का एक मार्ग होगा। लोहारांे वाले चौराहे काफी संकरा है यहॉ पर बिजली के 02 ट्रांसफार्मर एवं पोल लगे हुए है जिनको हटाया जाना है तथा विष्वकर्मा चौक से लोहारों वाले चौराहे तथा ककरा रोड पर अंडरग्राउंड विद्युत वायर, नाले को कवर्ड करना तथा चौराहों को चौड़ा कर सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जायेगा। जिससे कनौजिया तिराहे से लेकर सुभाष नगर तिराहे तक जाने वाले मार्ग पर यातायात सुगम हो सकेगा।

 

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment