• Wed. Feb 19th, 2025

अनुसूचित जाति/जनजाति के व्यक्तियों को स्वरोजगार युक्त बनाने हेतु सामूहिक चार माह का प्रशिक्षण, आवेदन पत्र आमंत्रित

Bytennewsone.com

Sep 6, 2024
51 Views

अनुसूचित जाति/जनजाति के व्यक्तियों को स्वरोजगार युक्त बनाने हेतु सामूहिक चार माह का प्रशिक्षण, आवेदन पत्र आमंत्रित



टेन न्यूज़ !! ०६ सितम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


उपायुक्त उद्योग अनुराग यादव ने बताया कि उद्योग निदेशालय, उ०प्र० कानपुर द्वारा संचालित अनुसूचित जाति/जनजाति के व्यक्तियों को स्वरोजगार युक्त बनाने हेतु सामूहिक चार माह का प्रशिक्षण दिये जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किय जा रहे है।

अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के युवक/युवतियों के लिये जूनियर हाई स्कूल उत्तीर्ण होना आवश्यक है तथा आवेदक की उम्र 18 से 45 के मध्य हो। आवेदन पत्र ऑनलाइन बेबसाइट diupmsme.upsdc.gov.in पर आमंत्रित किये जा रहे है, इच्छुक व्यक्तियों के जूनियर हाई स्कूल उत्तीर्ण, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक में बचत खाता होना आवश्यक है। प्रशिक्षण उपरान्त प्रमाण पत्र एवं मानदेय भी प्रदान किया जायेगा ।

उक्त योजनान्तर्गत मेडिकल नर्सिंग, ब्यूटीशियन, इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 15-09-2024 है। अधिक जानकारी के लिये इच्छुक आवेदक किसी कार्यदिवस में कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, टाउन हाल चौराहा, शाहजहाँपुर में सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed