52 Views
नेशनल हाईवे के किनारे एक व्यापारी की दुकान के ताले तोड़कर हजारों का माल गायब
टेन न्यूज़ !! 05 सितम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना,तिलहर/शाहजहांपुर
नेशनल हाईवे के किनारे एक व्यापारी की दुकान के ताले तोड़कर हजारों का माल गायब।नगर के पूर्वी भक्शी तिराहे स्थित व्यापारी रहमान की दुकान के ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने दुकान से हजारों रुपए के समान और नगदी की चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटना बरसों के बाद चोरों द्वारा अंजाम दी गई है जिससे स्थानीय व्यापारियों और निवासियों में अज्ञात चोरों का खौफ व्याप्त हो गयाहै।तो वहीं दूसरी तरफ पीड़ित व्यापारी रहमान ने कोतवाली पुलिस को अपनी दुकान में हुई चोरी की घटना की तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पुलिस से अपने माल बरामदगी की गुहार लगाई