• Tue. Mar 25th, 2025

वर्तमान ब्लाक प्रमुख पैतृक गांव में महादेव पुरम नामक  तालाब का सुंदरीकरण करवाया

Bytennewsone.com

Jul 10, 2024
82 Views

वर्तमान ब्लाक प्रमुख पैतृक गांव में महादेव पुरम नामक  तालाब का सुंदरीकरण करवाया



टेन न्यूज़ !! १० जुलाई २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


उत्तर प्रदेश के इत्र और इतिहास की नगरी कन्नौज जो राजा जय चंद्र के नाम से जानी जाती है विकासखंड उमर्दा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत शाहनगर स्थित डोलेश्वर धाम महादेवपुरम से भी जाना जाता है

वर्तमान ब्लाक प्रमुख अजय वर्मा अपने पैतृक गांव में एक तालाब का सुंदरीकरण करवाया जो महादेव पुरम के नाम से जाना जाता है जो काफी अरसे से तन मन धन से तालाब में मंदिर का भी निर्माण कराया गया जहां पर भक्तों का ताता लगा रहता है जहां शिव भगवान की पूजा अर्चना के साथ मन्नत मांगते रहते हैं

इतना ही नहीं आपको बताते हैं लगभग 10 एकड़ की जमीन में तालाब व सुंदरी दस्त दिखाई पड़ता है जो तालाब पर हरियाली हुआ फलों के वृक्ष भी लगे हुए हैं बेलपत्र आदि को लेकर जहां पर तरह-तरह की फुलवारी और जलमग्न में होकर नए युवा भीषण गर्मी में अपनी प्यास बुझाते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed