फर्जी अधिकारी बनकर देता था नौकरी दिलाने का झांसा, दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने दबोचा
टेन न्यूज़ !! २४ अगस्त २०२५ !! डेस्क न्यूज़@ नई दिल्ली।
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने राजधानी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सागर सिंह उर्फ मनु के रूप में हुई है, जो गाजियाबाद के विजय नगर इलाके का निवासी है। पुलिस के अनुसार आरोपी कई महीनों से फर्जी प्रोफाइल बनाकर और लोगों का सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर सरकारी नौकरी का झांसा देकर रुपये ऐंठ रहा था।
मामले की शुरुआत तब हुई जब विवेक विहार निवासी शिखा तिवारी ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। जून 2025 में उन्हें फेसबुक पर एक प्रोफाइल से सरकारी नौकरी का ऑफर मिला। प्रोफाइल उनकी परिचित महिला वकील विजय लक्ष्मी का था, लेकिन जांच में सामने आया कि आरोपी ने उनका अकाउंट हैक कर लिया था। आरोपी ने शिक्षा विभाग और महिला आयोग में नौकरी दिलाने का झांसा दिया और 22,300 रुपये प्रोसेसिंग फीस के नाम पर ले लिए।
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ने एक अन्य महिला वकील से भी करीब 3 लाख 34 हजार रुपये की ठगी की थी। यही नहीं, उसने उनके फेसबुक अकाउंट का दुरुपयोग करके और लोगों को भी जाल में फंसाने की कोशिश की। पुलिस को शक है कि इस ठग ने अब तक कई लोगों को इसी तरह अपना शिकार बनाया है।
पूछताछ में सागर सिंह ने माना कि वह इंटरनेट से केंद्र और दिल्ली सरकार के मंत्रालयों व विभागों की भर्ती संबंधी सूचनाएं जुटाता था। इसके बाद वह पीड़ितों को फोन कर खुद को वरिष्ठ अधिकारी बताता और भरोसा दिलाता कि उसके बड़े अधिकारियों से संपर्क हैं। इसी बहाने वह मनचाही नौकरी दिलाने का वादा करता और पैसे वसूलने के बाद संपर्क तोड़ देता।
पुलिस जांच में पाया गया कि ठगी की रकम पंजाब नेशनल बैंक के उसी खाते में जमा कराई गई थी, जो आरोपी के नाम पर था। इस्तेमाल किया गया मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी आरोपी से जुड़े पाए गए। यह तथ्य आरोपी की संलिप्तता को और पुख्ता करते हैं।
दिल्ली पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सागर सिंह कोई नया खिलाड़ी नहीं है, बल्कि पहले भी कई ठगी के मामलों में शामिल रहा है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि उसने कितने और लोगों को अपने जाल में फंसाया है। साथ ही उसके नेटवर्क और संभावित सहयोगियों की भी जांच की जा रही है।
साइबर सेल ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की नौकरी का ऑफर सोशल मीडिया या अनजान प्रोफाइल से मिलने पर उस पर भरोसा न करें और तुरंत पुलिस को सूचित करें।