रायबरेली नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर ने किया सड़कों का शिलान्यास — बोले, “सेवा ही मेरा धर्म” गौशाला हरेली अलीपुर में जिलाधिकारी बरेली ने किया औचक निरीक्षण, गौशाला की व्यवस्थाओं को बारीकियों से देखा वार्ड नंबर 14 में खड़ंजा सड़क का उद्घाटन, नगर पालिका अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनकर बोले, विकास के हर वादे पूरे होंगे असवी गांव में पोरवाल परिवार के तत्वावधान में विशाल कलश यात्रा के साथ साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ आँगन बाड़ी राज्य विधिक दिवस में महिलाओ व किशोरियों को दी गई जानकारी
---Advertisement---

दिउनी में जमीन के विवाद में भतीजों ने सगे बृद्ध चाचा की दराँती एवं डंडों से पीटकर की हत्या

By Ten News One Desk

Published on:

308 Views

दिउनी में जमीन के विवाद में भतीजों ने सगे बृद्ध चाचा की दराँती एवं डंडों से पीटकर की हत्या



टेन न्यूज़ !! ०६ अप्रैल २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


मीरानपुर कटरा। रविवार को ग्राम दिउनी में जमीन के विवाद में भतीजों ने सगे बृद्ध चाचा की दराँती एवं डंडों से पीटकर हत्या कर दी है।

चाचा अपने हिस्से के खेत पर खड़े गेहूं काटने गया था‌ । खेत किनारे सड़क पर भतीजों ने डंडों से चाचा का मुंह कुचल दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मामला सिउरा के पड़ोसी गांव दिउनी का है। गांव के रविन्द्र और जयपाल का सगे चाचा प्रहलाद 60 पुत्र सुमेर का दोपहर खेत पर विवाद हो गया। चाचा अपने खेत में खड़े गेहूं काटने और खेत किसी और को खेती करने के लिए देने की बात कह रहा था।

गेहूं काटने से रोका रहे दोनों भतीजों ने गुस्से में आकर चाचा को खेत किनारे सड़क पर पटक लिया। डंडों से उसका चेहरा बुरी तरह कुचल कर हत्या कर दी। गांव वालों ने बताया मृतक तीन भाई थे। उमराव और सूबेदार की काफी समय पहले मौत हो चुकी है। तीनों भाइयों में केवल उमराव विवाहित थे। रविन्द्र और जयपाल उनके ही बेटे हैं। तीनों भाइयों की जमीन भतीजों के कब्जे में थी। गांव में चर्चा है अविवाहित प्रहलाद को भतीजे न तो उनकी जमीन दे रहे थे और न रोटी।

ग्रामीणों का कहना है तंग आकर आज दोपहर प्रहलाद खेत में खड़े गेहूं काटने पहुंच गये। भतीजों ने रोका तो विवाद होने लगा। चर्चा है प्रहलाद ने खेत के गेहूं काटने और जमीन किसी और को देने की बात कही तो भतीजों ने गुस्से में आकर उनको पटक दिया। डंडों से बुरी तरह चेहरा कुचल कर मार डाला। शव पड़ा छोड़ कर आरोपी फरार हो गए। गांव में वारदात से सनसनी फ़ैल गई।

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों से जानकारी ली। फारेंसिंक टीम ने भी पहुंच कर साक्ष्य एकत्र किए। प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल ने अधिकारियों को अवगत कराया। शव को सील कर पीएम के लिए भेजा गया। सिउरा गांव के प्रदीप ने घटना की तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

आरोपियों को पुलिस तलाश कर रही है। एसपी राजेश द्विवेदी ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर ग्रामीणों और अधीनस्थों से घटना की जानकारी ली। टीमें बना कर आरोपियों को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल ने बताया मुकदमा दर्ज कर लिया है।आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द उनको पकड़ा जाएगा।

दिउनी में जमीन के विवाद में भतीजों ने सगे बृद्ध चाचा की दराँती एवं डंडों से पीटकर की हत्या

Published On:
---Advertisement---
308 Views

दिउनी में जमीन के विवाद में भतीजों ने सगे बृद्ध चाचा की दराँती एवं डंडों से पीटकर की हत्या



टेन न्यूज़ !! ०६ अप्रैल २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


मीरानपुर कटरा। रविवार को ग्राम दिउनी में जमीन के विवाद में भतीजों ने सगे बृद्ध चाचा की दराँती एवं डंडों से पीटकर हत्या कर दी है।

चाचा अपने हिस्से के खेत पर खड़े गेहूं काटने गया था‌ । खेत किनारे सड़क पर भतीजों ने डंडों से चाचा का मुंह कुचल दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मामला सिउरा के पड़ोसी गांव दिउनी का है। गांव के रविन्द्र और जयपाल का सगे चाचा प्रहलाद 60 पुत्र सुमेर का दोपहर खेत पर विवाद हो गया। चाचा अपने खेत में खड़े गेहूं काटने और खेत किसी और को खेती करने के लिए देने की बात कह रहा था।

गेहूं काटने से रोका रहे दोनों भतीजों ने गुस्से में आकर चाचा को खेत किनारे सड़क पर पटक लिया। डंडों से उसका चेहरा बुरी तरह कुचल कर हत्या कर दी। गांव वालों ने बताया मृतक तीन भाई थे। उमराव और सूबेदार की काफी समय पहले मौत हो चुकी है। तीनों भाइयों में केवल उमराव विवाहित थे। रविन्द्र और जयपाल उनके ही बेटे हैं। तीनों भाइयों की जमीन भतीजों के कब्जे में थी। गांव में चर्चा है अविवाहित प्रहलाद को भतीजे न तो उनकी जमीन दे रहे थे और न रोटी।

ग्रामीणों का कहना है तंग आकर आज दोपहर प्रहलाद खेत में खड़े गेहूं काटने पहुंच गये। भतीजों ने रोका तो विवाद होने लगा। चर्चा है प्रहलाद ने खेत के गेहूं काटने और जमीन किसी और को देने की बात कही तो भतीजों ने गुस्से में आकर उनको पटक दिया। डंडों से बुरी तरह चेहरा कुचल कर मार डाला। शव पड़ा छोड़ कर आरोपी फरार हो गए। गांव में वारदात से सनसनी फ़ैल गई।

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों से जानकारी ली। फारेंसिंक टीम ने भी पहुंच कर साक्ष्य एकत्र किए। प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल ने अधिकारियों को अवगत कराया। शव को सील कर पीएम के लिए भेजा गया। सिउरा गांव के प्रदीप ने घटना की तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

आरोपियों को पुलिस तलाश कर रही है। एसपी राजेश द्विवेदी ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर ग्रामीणों और अधीनस्थों से घटना की जानकारी ली। टीमें बना कर आरोपियों को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल ने बताया मुकदमा दर्ज कर लिया है।आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द उनको पकड़ा जाएगा।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment