कन्नौज में कांग्रेसियों ने पुलिस की पिटाई से मृतक प्रभात पांडे कांग्रेसी कार्यकर्ता की निष्पक्ष जांच कराने के संबंध में राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी न्यायिक को सौपा
टेन न्यूज़ !! २६ दिसम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एव उत्तर प्रदेश के प्रभारी अविनाश चंद पांडे एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी के निर्देशानुसार कन्नौज कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष श्री दिनेश पालीवाल के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल महोदया जी राज भवन लखनऊ उत्तर प्रदेश द्वारा श्रीमान अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री देवेंद्र सिंह कन्नौज को कांग्रेसी कार्यकर्ता की पुलिस द्वारा पिटाई से मृतक प्रभात पांडे की निष्पक्ष जांच कराने के संबंध में ज्ञापन सौपा गया ।
ज्ञापन देते हुए पूर्व प्रदेश सचिव विजय मिश्रा ने बताया कि 18 दिसंबर दिन बुधवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में लखनऊ के द्वारा भाजपा सरकार के कुशासन के खिलाफ विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान पुलिसिया बरसता के कारण युवा कांग्रेस के पूर्व युवा प्रदेश सचिव स्वर्गीय प्रभात पांडे की दुखद मृत्यु हो गई थी जिसको लेकर जिला कांग्रेस कमेटी कन्नौज जिसका घोर विरोध करती है और अपने साथी युवा नेता की मृत्यु की सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग करती है एवं दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए जिससे उसके परिवार जनों को न्याय मिल सके ।
जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल ने मीडिया बांधुयो को बताया कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश के योगी सरकार में पुलिस प्रशासनिक लाइन ऑर्डर भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा पार कर चुकी है आज आम जनमानस की कोई सुनने वाला नहीं है प्रदेश में योगी सरकार बदले की भावना से कार्य कर रही है विपक्षी पार्टियों के नेताओं पर ई डी और पुलिसिया कार्रवाई कर उन्हें प्रताड़ित किया जाता है जब कोई न्याय की मांग करता है तब उसे झूठे मुकदमा में फंसा कर दबा दिया जाता है हमारे युवा प्रदेश सचिव मृतक प्रभात पांडे इसका उदाहरण है जिसे हम कांग्रेसी कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे अगर हमारे नेता मृतक प्रभात पांडे की न्यायिक जांच नहीं हुई तब तक हम कांग्रेससीजन सड़कों से लेकर संसद तक प्रदर्शन करेंगे ।
ज्ञापन देते हुए मौके पर जिला उपाध्यक्ष तारीक बशीर, जिला प्रवक्ता अरविंद दुबे ,जिला सचिव जितेंद्र सिंह चौहान, जिला महासचिव रमाशंकर राठौर ,अशोक कनौजिया, पूर्व शहर अध्यक्ष एहसानुलहक, सत्य प्रकाश शर्मा, श्यामू, राजू मौर्य ,इमरान अली, विनय त्रिपाठी ,कलीम खान, डॉक्टर फिदा हुसैन, मोहित सिंह, गंगा नरेश तिवारी, शहीद दर्जनों कांग्रेसी मौके पर उपस्थित रहे ।