लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के परिप्रेक्ष्य में जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुयी
टेन न्यूज़ !! १४ मार्च २०२४ !! डीपी सिंह एसक न्यूज़@शाहजहांपुर
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के परिप्रेक्ष्य में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी की उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त ईवीएम तथा आदर्श आचार सहिंता की विवरणिका को संक्षेप में पढ़ा।
जिलाधिकारी ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में बनाये गये कुल मतदान केन्द्र, कुल मतदेय स्थल, कुल जोनल मजिस्ट्रेट, कुल सेक्टर मजिस्टेªट की जानकारी दी। साथी बनायी गयी एफसीटी टीमों की संख्या, एसएसटी टीमों की संख्या, वीवीटी टीमों की संख्या, वीएसटी टीमों की संख्या के बारे में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया।
उन्होने जानकारी देते हुये बताया कि जनपद में 1246206 पुरूष मतदाता, 1075739 महिला मतदाता, 158 तृतीय लिंग, कुल 2322102 मतदाता है। जनपद का ईपी रेशियों 61.90 तथा जेण्डर रेशियों 863 है। 18-19 वर्ष के 51264 मतदाता तथा 20-29 वर्ष कें 438923 मतदाता है। 21096 85-प्लस मतदाता, 365 100-प्लस मतदाता है।
दिव्यांग 20574 तथा सर्विस 1303 मतदाता है। जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन के कार्यक्रम की घोषणा किये जाने के दिनांक से ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो जाती है, जिसका समस्त राजनैतिक दलों तथा अभ्यर्थियों को पालन किया जाना अनिवार्य है।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री संजय कुमार, नगर मजिस्ट्रेट श्री प्रवेन्द्र कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी मैजूद रहे।