जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में रात दबंगों ने शराब ठेके के सेल्समैन पर जानलेवा हमला कर दिया
टेन न्यूज़ !! २८ मार्च २०२५ !! राकेश सिंह ब्यूरो, सुल्तानपुर
सुलतानपुर- जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार रात दबंगों ने शराब ठेके के सेल्समैन पर जानलेवा हमला कर दिया।पीड़ित विनोद कुमार,जो कूरेभार ऑफिस से लौट रहे थे,चार बदमाशों ने सफेद कार से उतरकर हमला किया।
घटना की सूचना मिलते ही गोसाईगंज पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। घायल सेल्समैन को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज जारी है।
मैनेजर के अनुसार,हमलावर भटपुरा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।कोतवाल अखिलेश सिंह ने बताया कि पीड़ित के प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।