तिलहर के आरपी सिंह पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
टेन न्यूज़ !! १६ अगस्त २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
आरपी सिंह पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।बच्चों ने नगर में बड़े उत्साह पूर्वक रैली निकाल कर व स्कूल में नाटक मंचन कर मौजूदा भ्रष्टाचार व्यवस्था पर किया करार प्रहार।
गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी नगर के मोहल्ला चौहटियां स्थित आरपी सिंह पब्लिक स्कूल में प्रबंधक अवनीश सिंह के निर्देशन में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान स्कूल के बच्चों ने पेंशन,आवास और राशन कार्ड में व्याप्त भ्रष्टाचार पर जहां चोट की तो वहीं आए दिन नौकरी के फॉर्म जमा होने और परीक्षा के बाद उनके रद्द होने पर भी करारा प्रहार किया।अन्य छात्र छात्राओं के द्वारा भी मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इसी क्रम में विभिन्न स्कूलों में भी रैली व कार्यक्रमों का आयोजन हुआ सुसनिकेतन जूनियर हाई स्कूल।अमर बाल विद्या मंदिर ।सरस्वती शिशु मंदिर ।बाल कल्याण । विद्या मंदिर। लाल बुलाकी दास इंटर कॉलेज। एलबीजेपी इंटर कॉलेज पंडित प्यारेलाल । किसान इंटर कॉलेज। आर बी एम इंटर कॉलेज आदि स्कूलों में भी रैली व देशभक्ति के प्रोग्राम हुए