इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी,शाहजहांपुर ने मोहल्ला बिजलीपुरा स्थित मदरसा नूरुल हूदा में समर कैंप का आयोजन
टेन न्यूज़ !! २९ मई २०२५ !! डेस्क न्यूज़ @शाहजहांपुर
इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी,शाहजहांपुर ने मोहल्ला बिजलीपुरा स्थित मदरसा नूरुल हूदा में समर कैंप का आयोजन किया जिसमें छात्रों को बेसिक लाइफ सपोर्ट, आकस्मिक उपचार एवं धूप–लू से बचाओ के उपाय बताए जिसमें सूती ढीले कपड़े पहने छाता टोपी का इस्तेमाल करे ठंडा पेय प्रदार्थ ले भारी भोजन से बचे खुली ओर ठंडी जगह पर जाए
यदि लू के लक्षण दिखाई दे तो तुरंत डॉ से संपर्क करे लू के लक्षण की जानकारी देते हुए बताया की तेज गर्मी में चक्कर आना शरीर का तापमान बढ़ना और पीसना कम आना तब नींबू पानी या ORS का बार बार सेवन करे
इस अवसर पर रैड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ विजय जौहरी ने मदरसे के छात्र–छात्राओं को करोना बचाओ आपदा प्रबंधन हेतु मास्क वितरण किए और कुछ स्वस्था संबंधित आवश्यक सामग्री और पानी की बाल्टी प्रधानाचार्य इकबाल मिया को भेट की
नियमित मदरसे में शिक्षा प्राप्त करने वाले प्रधानाचार्य द्वारा चिन्हित छात्रों को रेड क्रॉस का मेडल एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया रेड क्रॉस सचिव डॉ जौहरी ने छात्रों को रेड क्रॉस के बारे में जानकारी दी और उज्जल भविष्य के लिए रेड क्रॉस सहयोगी भूमिका का निर्वाह करेगी इस अवसर पर प्रधानाचार्य इकबाल मिया, इजहार हसन, शरिक,साजिद अली खान, जहूर खान,हैदर अली आदि उपस्थि रहे !!