राज्य मंत्री असीम अरूण की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सदर कन्नौज में सम्पन्न  हुआ कटरा नगर मोहल्ला मुशर्रफ़ खान पुलिया के पास झूलते बिजली के तार दे रहे मौत को दावत, विभाग बेखबर कटरा बाजार आई युवती प्रेमी संग हुई फुर्र, परिजनों ने जताई चिंता, पुलिस तलाश में जुटी UTTAR PRADESH: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरदोई में गड्ढे में डूबने से हुए हादसे का लिया संज्ञान, संवेदना व्यक्त की, हरसंभव कार्रवाई के निर्देश दिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को दो दिवसीय महत्वपूर्ण यात्रा पर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे
---Advertisement---

पुवायां थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव में दिल दहला देने वाली घटना से पूरे गांव में शोक की लहर, बेटी की आत्महत्या के सदमे से पिता ने दम तोड़ा

By tennewsone.com

Published on:

41 Views

पुवायां थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव में दिल दहला देने वाली घटना से पूरे गांव में शोक की लहर, बेटी की आत्महत्या के सदमे से पिता ने दम तोड़ा



टेन न्यूज़ !! २९ मई २०२५ !! अमुक सक्सेना@डेस्क न्यूज़, शाहजहांपुर


शाहजहाँपुर। पुवायां थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे गांव को शोक की लहर दौड़ गई। एक लकवाग्रस्त पिता, विनोद कुमार (50) ने अपनी 17 वर्षीय बेटी पायल की आत्महत्या के सदमे में उसी स्थान पर दम तोड़ दिया। जहां उनकी बेटी ने फांसी लगाई थी।

यह दुखद घटना 26 मई की रात और उसके बाद मंगलवार की रात को हुई, जिसने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। विनोद कुमार जो पिछले पांच साल से लकवे के कारण बोलने और चलने में असमर्थ थे, अपनी छोटी बेटी पायल के साथ घर पर अकेले थे।

उनकी पत्नी रितु देवी अपनी मंझली बेटी के इलाज के लिए बरेली गई थीं। 26 मई की रात पायल ने अपनी मां से फोन पर सामान्य बातचीत की थी, लेकिन अगली सुबह घर के बरामदे में उसकी लाश साड़ी से लटकती मिली। बताया जाता है कि विनोद अपनी चारपाई पर लेटे हुए थे और उन्होंने अपनी बेटी को उस दिशा में जाते देखा, लेकिन अपनी असमर्थता के कारण कुछ कर न सके।

विनोद कुमार कभी दिल्ली में प्लंबर का काम करते थे और अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। लेकिन लकवे ने उनकी जिंदगी छीन ली। इलाज में उनकी सारी जमा-पूंजी खत्म हो गई, और परिवार चार बीघा जमीन पर निर्भर था। आर्थिक तंगी और बीमारी ने परिवार को पहले ही तोड़ रखा था, और अब इस दोहरी त्रासदी ने उनके घर को पूरी तरह उजाड़ दिया।

मंगलवार को एक ही घर से दो अर्थियाँ उठने का दृश्य देख पूरे विक्रमपुर गांव में मातम पसर गया। रितु देवी और उनकी बची हुई बेटियों के आंसू रुक नहीं रहे थे।

पुवायां थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव में दिल दहला देने वाली घटना से पूरे गांव में शोक की लहर, बेटी की आत्महत्या के सदमे से पिता ने दम तोड़ा

Published On:
---Advertisement---
41 Views

पुवायां थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव में दिल दहला देने वाली घटना से पूरे गांव में शोक की लहर, बेटी की आत्महत्या के सदमे से पिता ने दम तोड़ा



टेन न्यूज़ !! २९ मई २०२५ !! अमुक सक्सेना@डेस्क न्यूज़, शाहजहांपुर


शाहजहाँपुर। पुवायां थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे गांव को शोक की लहर दौड़ गई। एक लकवाग्रस्त पिता, विनोद कुमार (50) ने अपनी 17 वर्षीय बेटी पायल की आत्महत्या के सदमे में उसी स्थान पर दम तोड़ दिया। जहां उनकी बेटी ने फांसी लगाई थी।

यह दुखद घटना 26 मई की रात और उसके बाद मंगलवार की रात को हुई, जिसने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। विनोद कुमार जो पिछले पांच साल से लकवे के कारण बोलने और चलने में असमर्थ थे, अपनी छोटी बेटी पायल के साथ घर पर अकेले थे।

उनकी पत्नी रितु देवी अपनी मंझली बेटी के इलाज के लिए बरेली गई थीं। 26 मई की रात पायल ने अपनी मां से फोन पर सामान्य बातचीत की थी, लेकिन अगली सुबह घर के बरामदे में उसकी लाश साड़ी से लटकती मिली। बताया जाता है कि विनोद अपनी चारपाई पर लेटे हुए थे और उन्होंने अपनी बेटी को उस दिशा में जाते देखा, लेकिन अपनी असमर्थता के कारण कुछ कर न सके।

विनोद कुमार कभी दिल्ली में प्लंबर का काम करते थे और अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। लेकिन लकवे ने उनकी जिंदगी छीन ली। इलाज में उनकी सारी जमा-पूंजी खत्म हो गई, और परिवार चार बीघा जमीन पर निर्भर था। आर्थिक तंगी और बीमारी ने परिवार को पहले ही तोड़ रखा था, और अब इस दोहरी त्रासदी ने उनके घर को पूरी तरह उजाड़ दिया।

मंगलवार को एक ही घर से दो अर्थियाँ उठने का दृश्य देख पूरे विक्रमपुर गांव में मातम पसर गया। रितु देवी और उनकी बची हुई बेटियों के आंसू रुक नहीं रहे थे।

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment