प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य: जिलाधिकारी, शाहजहांपुर
टेन न्यूज़ !! ०८ जनवरी २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@ शाहजहांपुर
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री का कार्य के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। जनपद में फार्मर रजिस्ट्री की धीमी प्रगति को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी को कार्य में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने तहसीलवार लक्ष्य निर्धारित करते हुए कहा कि फार्मर रजिस्ट्री कार्य जल्द से जल्द करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि कार्य में शिथिलता बरतने वालों को क्षम्य नहीं किया जाएगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि प्राप्त करने के लिए फार्मर रजिस्ट्री को अनिवार्य कर दिया गया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य है। किसान अपने निकटस्थ जन सेवा केंद्र के माध्यम से अपनी फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य रूप से कराने का कष्ट करें ।