• Sat. Jul 27th, 2024

थाना जलालाबाद पुलिस ने चोरी  की योजना बनाते हुए 04 शातिर अभियुक्त  किये गिरफ्तार, नगदी समेत उपकरण बरामद

Bytennewsone.com

Jun 2, 2024
57 Views

थाना जलालाबाद पुलिस ने चोरी  की योजना बनाते हुए 04 शातिर अभियुक्त  किये गिरफ्तार, नगदी समेत उपकरण बरामद



टेन न्यूज़ !! 02 जून २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


चोरी  की योजना बनाते हुए 04  शातिर अभियुक्त   गिरफ्तार, जिनके कब्जे से  01 अवैध शस्त्र  315 बोर मय 01 अदद  कारतूस 315 बोर ,  चोरी करने  के उपकरण बरामद 01 लोहे की रॉड , 01 लोहे की छैनी,  01 लोहे का हथौड़ा, चोरी किये हुए 5300 /- रूपये व पर्चियां बरामद
 श्री अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम , तलाश वाछिंत/वारण्टी , अवैध शस्त्र व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु श्री मनोज कुमार अवस्थी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व श्री अजय कुमार राय के कुशल निर्देशन एवं हरपाल बलियान प्रभारी निरीक्षक थाना जलालाबाद के नेतृत्व में थाना  जलालाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ।
दिनांक 01.06.2024  को थाना जलालाबाद  पर वादी श्री विश्वास गुप्ता पुत्र सुरेश चन्द्र गुप्ता निवासी मौ0 नौसारा थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर ने  अज्ञात चोरों  द्वारा वादी की दुकान नवीन मण्डी स्थल मे शेड सं0 21 22 टीन शेड नं0 5 मे  दुकान मे रखी अलमारी से 14300 रू0 एंव अन्य जरूरी कागजात एंव चेकबुक तथा कुलदीप कुमार गुप्ता पुत्र रामादीन गुप्ता निवासी मो0 गांधीनगर कस्बा
व थाना जलालाबाद शाहजहाँपुर की दुकान नवीन मण्डी स्थल से भी रू0 चोरी करने  के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर  मु0अ0स0 452/2024 धारा 380 IPC  पंजीकृत है  । जिसकी विवेचना उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र कुमार के द्वारा  सम्पादित की जा रही है।  घटना पर तुरन्त संज्ञान लेते हुए चोरी का खुलासा करने हेतु थाना स्थानीय पर टीम गठित की गयी ।
 जिसमें  दिनांक 01.06.2024 को थाना जलालाबाद पुलिस द्वारा रात्रि गश्त के दौरान समय करीब 22.10 बजे, काकोरी इण्टर कालेज ग्राउंड से 02 अभियुक्तगण 1. सचिन उर्फ भूरा पुत्र मनोज निवासी ग्राम रूस्तमपुर थाना जलालाबाद जनपद शाहजहाँपुर 2. सनोवर उर्फ छोटू पुत्र महबूब निवासी ग्राम सिरवत थाना चिलिया जनपद गोरथपुर हाल पता मो0 प्रतापनगर कस्बा व थाना जलालाबाद जनपद शाहजहाँपुर व 02 बाल अपचारीगण 1. आमिर(काल्पनिक नाम) निवासी थाना जलालाबाद जनपद शाहजहाँपुर 2. अमित(काल्पनिक नाम) निवासी थाना जलालाबाद जनपद शाहजहाँपुर को चोरी की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया गया
जिनके कब्जे से 01 अदद तमंचा नाजायज 315 बोर व 01 अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर , 01 लोहे की रॉड , 01  लोहे की छैनी व 01 लोहे का हथौड़ा व पूर्व में चोरी किये 5300/रुपये बरामद किये गये। अभियुक्तगण व वाल अपचारीगण के  विरुद्ध थाना स्थानीय पर  मु0अ0सं0 456/2024 धारा 398/401 IPC व 3/25 ACT पंजीकृत कर अग्रिम विधिक  कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1. अभियुक्त सचिन उर्फ भूरा पुत्र मनोज निवासी ग्राम रूस्तमपुर थाना जलालाबाद जनपद शाहजहाँपुर
2. अभियुक्त सनोवर उर्फ छोटू पुत्र महबूब निवासी ग्राम सिरवत थाना चिलिया जनपद गोरथपुर हाल पता मो0 प्रतापनगर
    कस्बा व थाना जलालाबाद जनपद शाहजहाँपुर
3. बाल अपचारी आमिर(काल्पनिक नाम) निवासी थाना जलालाबाद जनपद शाहजहाँपुर
4. बाल अपचारी अमित (काल्पनिक नाम) निवासी थाना जलालाबाद जनपद शाहजहाँपुर
पंजीकृत अभियोग का विवरणः—
 मु0अ0सं0 456/2024 धारा 398/401 भादवि व 3/25 आयुध  अधिनियम थाना जलालाबाद जनपद
शाहजहांपुर
गिरफ्तारी का स्थान व समयः-
काकोरी इण्टर कालेज ग्राउंड, दिनांक 01.06.24 को समय 22.10 बजे ।
अपराधिक इतिहास
अभियुक्त सचिन उर्फ भूरा पुत्र मनोज निवासी ग्राम रूस्तमपुर थाना जलालाबाद जनपद शाहजहाँपुर
1.  मु0अ0सं0 456/2024 धारा 398/401 भादवि व 3/25 A ACT थाना जलालाबाद
2. मु0अ0स0 452/2024 धारा 380/411 IPC  थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर
3. मु0अ0सं0 150/2022 धारा 3/25 A ACT थाना जलालाबाद
4. मु0अ0सं0 298/2024 धारा 3/25 A ACT थाना जलालाबाद
5. मु0अ0सं0 390/2024  धारा 3/25 A ACT थाना जलालाबाद
अभियुक्त सनोवर उर्फ छोटू पुत्र महबूब निवासी ग्राम सिरवत थाना चिलिया जनपद गोरथपुर हाल पता मो0 प्रतापनगर  कस्बा व थाना जलालाबाद जनपद शाहजहाँपुर
1.  मु0अ0सं0 456/2024 धारा 398/401 भादवि व 3/25 A ACT थाना जलालाबाद
2. मु0अ0स0 452/2024 धारा 380/411 IPC  थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर
बाल अपचारी आमिर(काल्पनिक नाम) निवासी थाना जलालाबाद जनपद शाहजहाँपुर
1.  मु0अ0सं0 456/2024 धारा 398/401 भादवि व 3/25 A ACT थाना जलालाबाद
2. मु0अ0स0 452/2024 धारा 380/411 IPC  थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed