• Sat. Dec 14th, 2024

थाना काँट पुलिस ने छापेमारी कर  न्यायालय द्वारा उद्घोषित रिकवरी वारण्टी को किया गिरफ्तार

Bytennewsone.com

Aug 27, 2024
37 Views

थाना काँट पुलिस ने छापेमारी कर  न्यायालय द्वारा उद्घोषित रिकवरी वारण्टी को किया गिरफ्तार



टेन न्यूज़ !! २७ अगस्त २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


थाना कांट पुलिस को मिली बडी कामयाबी थाना काँट पुलिस जनपद शाहजहाँपुर द्वारा छापेमारी कर मा0 न्यायालय द्वारा उद्घोषित 01 नफर 13,90,000/- रूपये के रिकवरी वारण्टी को किया गया गिरफ्तार ।
श्री अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के कुशल  निर्देशन ,श्री मनोज कुमार अवस्थी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व श्री बी0एस0 वीर कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे मा0 न्यायालय द्वारा उद्घोषित वारण्टियो की गिरफ्तारी,शांति व्यवस्था भंग करने वालो, अवैध शस्त्र रखने व विक्रय करने वाले तथा शातिर व वाछिंत अपराधियो की गिरफ्तारी अभियान  के क्रम मे श्री अश्वनी कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना काँट द्वारा गठित टीमों ने जगह जगह छापेमारी कर मा0 न्यायालय द्वारा उद्घोषित 01 नफर मुबलिग 13,90,000/- रूपये के वारण्टी को गिरफ्तार किया गया ।
 संक्षिप्त विवरणः-
दिनाँक  26.08.2024 की रात्रि मे  थाना  काँट पर श्री अश्वनी कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना काँट के नेतृत्व मे चैकिंग जिला बदर व मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत वारण्टियो व बांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु जगह जगह अलग अलग स्थान पर छापेमारी की गयी जिससे थाना काँट पुलिस टीम को 01 नफर  मुबलिग 13,90,000/- रूपये का रिकवरी वारंटी सुशांत मिश्रा पुत्र स्व0 हरिश्चन्द्र मिश्रा निवासी मोहल्ला गढी पूर्वी द्वितीय कस्बा व थाना कांट जनपद शाहजहाँपुर सम्बन्धित वाद सं0 321/2024, नियत तिथि 03/09/2024 सम्बन्धित कोर्ट न्यायालय अपर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, शाहजहाँपुर को गिरफ्तार करने मे कामयाबी मिली । पकड़े गये वांछित NBW वारण्टी को बाद विधिक कार्यवाही मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार वारन्टीः –
1. सुशांत मिश्रा पुत्र स्व0 हरिश्चन्द्र मिश्रा निवासी मोहल्ला गढी पूर्वी द्वितीय कस्बा व थाना कांट जनपद शाहजहाँपुर ।
सम्बन्धित वाद सं0–
1. वाद सं0 321/2024, नियत तिथि 03/09/2024 थाना जैतीपुर जनपद शाहजहाँपुर शाहजहाँपुर बनाम सुशांत मिश्रा उपरोक्त
गिरफ्तारी टीम का विवरण:-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अश्वनी कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना काँट जनपद शाहजहाँपुर
2. उ0नि0 श्री पंकज कुमार सिंह थाना काँट जनपद शाहजहाँपुर
3. प्रशिक्षु उ0नि0 श्री दीपक कुमार थाना काँट जनपद शाहजहाँपुर
4. हे0का0 322 राजीव कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed