• Sat. Dec 14th, 2024

कटरा पुलिस ने गौ कसी करने वाले अभियुक्तों को पकड़ा, जान से मारने की नीयत से पुलिस पार्टी पर की फायरिंग

Bytennewsone.com

Aug 5, 2024
83 Views

कटरा पुलिस ने गौ कसी करने वाले अभियुक्तों को पकड़ा, जान से मारने की नीयत से पुलिस पार्टी पर की फायरिंग



टेन न्यूज।। 05 अगस्त 2024 ।। पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


मीरानपुर कटरा शाहजहांपुर। बीती रात्रि प्रभारी निरीक्षक गौरव त्यागी पुलिस फोर्स के साथ श्रवण मास कॉवड़ यात्रा देखरेख क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था तलाश बाधित अपराधी मे मामूर थे तभी मुखविर से सूचना मिली कि ग्राम कमलापुर के पास नहर पुलिया से एक किमी अन्दर नहर किनारे कुछ बदमाश गौकशी करने के लिये कुछ गौवशीय पशु को बाधे हुए है।

सूचना पर प्रभारी निरीक्षक गौरव त्यागी पुलिस फोर्स के साथ मुखविर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचे जहाँ पर देखा तो 4 बदमाश एक गौवंशीय पशु को रस्सी से बांधकर जमीन पर गिराये हुए थे।

जिस पर बदमाशो की घेरा – बन्दी करते हुए बदमाशों को आत्मसमर्पण के लिये कहा गया। तभी बदमाशो ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से सीधे फारिंग की। पुलिस ने पुनः चेतवानी देते हुए आत्मसमर्पण के लिये कहा परन्तु बदमाश लगातार फायरिंग करते रहे। जिससे एक पुलिस कर्मी के बाये हाथ पर गोली लग गई।

जिस पर पुलिस ने आत्मरक्षा में न्यूनतम फायरिंग की। जिसमे रहीम पुत्र स्व0 रहमत निवासी ग्राम आलमपुर थाना कटरा के बाये पैर के घुटने के नीचे गोली लगने से घायल हो गया, आसिफ पुत्र इकबाल निवासी ग्राम खैरपुर थाना कटरा व मो0 जफर कुरैशी पुत्र स्व0 बाबू हुसैन निवासी ग्राम मिल्कीपुर थाना कटरा के बाये पैर के घुटने के नीचे गोली लगने से घायल हो गया

और मौके पर पकड़ लिया गया। मौके पर कुल 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 2 नाजायज तमन्चे, जिन्दा कारतूस, खोखा कारतूस व गौकशी करने के उपकरण एक लकडी का गुटखा, 1 रस्सी छोटी, 1 रस्सी बड़ी, 1 चापड लोहा, 2 छुरी लोहा, 1 कुल्हाडी लोहा मय बैटा लकड़ी 1 टार्च बरामद हुई।

तथा 5 अन्य बदमाश 1 युनुस पुत्र हयीब निवासी ग्राम खैरपुर, साजिद पुत्र आजम खा निवासी ग्राम आलमपुर, अल्लाहदीन पुत्र उल्लाहद्दीन निवासी ग्राम वीरमपुर, गफ्फार पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम आलमपुर, मुन्ना पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात मौके से फरार होने मे सफल हो गये। घायल पुलिस कर्मी तथा अभियुक्तगणों को उनकी जान की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए तत्काल सीएचसी कटरा भिजवाया गया।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के विरुद्ध गौवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गईl

गिरफ्तारी करने वाली टीम

1 प्रभारी निरीक्षक गौरव त्यागी.Si श्री अनुज चौधरी .siश्री विशाल.अंकित .प्रवीण कुमार.
तरुण कुमार. सन्नी यादव.राजीव कुमार..हर्ष कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed