• Thu. Dec 5th, 2024

कोतवाली कन्नौज पुलिस व एसटीएफ यूनिट कानपुर ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए तीन अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार

Bytennewsone.com

Sep 14, 2024
40 Views

कोतवाली कन्नौज पुलिस व एसटीएफ यूनिट कानपुर ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए तीन अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार



टेन न्यूज़ !! १४ सितम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


कोतवाली कन्नौज पुलिस व एसटीएफ यूनिट कानपुर ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए तीन अभियुक्तगण को गिया गया गिरफ्तार व कब्जे से 5 किलो चरस (अंर्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 01 करोड रुपये) नाजायज बरामद ।

पुलिस अधीक्षक कन्नौज, अमित कुमार आनंद द्वारा अवैध तस्करी मादक पदार्थ के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के मार्ग दर्शन, क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कपिल कुमार दुबे के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली कन्नौज पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तों को मय 05 किलो चरस के साथ गिरफ्तार कर किया गया सराहनीय कार्य ।

संक्षिप्त विवरण-
जनपद कन्नौज में काफी दिनों से मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना प्राप्त हो रही थी कि अभियान के क्रम में दिनांक 13.09.2024 को थाना कोतवाली कन्नौज पुलिस व एसटीएफ कानपुर यूनिट द्वारा चैकिंग के दौरान कन्नौज से एक मोटरसाइकिल बजाज पल्सर पर सवार 03 व्यक्तियों को कन्नौज की तरफ से आते हुए मानपुर रोड पर संदिग्ध होने पर रोका गया

जिन्होने अपना नाम 1.आदित्य उर्फ परशुराम उर्फ राजेश उम्र करीब 32 वर्ष पुत्र सीताराम निवासी ग्राम सिठाऊपुर्वां कहिंजरी थाना रसूलाबाद कानपुर देहात 2.अंकित कुमार उम्र 20 वर्ष पुत्र राजू शाह नि0 ग्राम सिमरिया नाका टोला थाना रिबिलगंज जनपद छपरा बिहार 3.दीपक गुप्ता पुत्र हीरा शाह नि0 सुगौली बाजार थाना सुगौली जनपद मोतिहारी (चम्पारन पूर्वी) बिहार बताया ।

जामा तलासी से कब्जे से बैग में रखा 05 किलो चरस नाजायज बरामद हुआ । जिन्हें गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध मे थाना कोतवाली कन्नौज पर मु0अ0सं0 774/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभि0गण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

 

पूछताछ विवरण- अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया कि हम लोग बिहार से चरस लाकर महंगे दामों में बेचते हैं । कि हम लोग मुख्य मार्ग को छोडकर लिंक रोड से रसूलाबाद बेचने के लिये जा रहे थे ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. आदित्य उर्फ परशुराम उर्फ राजेश उम्र करीब 32 वर्ष पुत्र सीताराम निवासी ग्राम सिठाऊपुर्वां कहिंजरी थाना रसूलाबाद कानपुर देहात
2. अंकित कुमार उम्र 20 वर्ष पुत्र राजू शाह नि0 ग्राम सिमरिया नाका टोला थाना रिबिलगंज जनपद छपरा बिहार
3. दीपक गुप्ता पुत्र हीरा शाह नि0 सुगौली बाजार थाना सुगौली जनपद मोतिहारी (चम्पारन पूर्वी) बिहार

आपराधिक इतिहास-
1.अभि0 आदित्य उर्फ परशुराम उर्फ राजेश उम्र करीब 32 वर्ष पुत्र सीताराम निवासी ग्राम सिठाऊपुर्वां कहिंजरी थाना रसूलाबाद कानपुर देहात

1. मु0अ0सं0 267/19 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट थाना शिवली कानपुर देहात
2. मु0अ0सं0 316/2020 धारा 8/20/22/23/25/60 एनडीपीएस एक्ट थाना नवाबगंज सेन्ट्रल कमिश्नरेट कानपुर
3. मु0अ0सं0 301/2020 धारा 8/20/22/23/25/60 एनडीपीएस एक्ट थाना नवाबगंज सेन्ट्रल कमिश्नरेट कानपुर नगर
4. मु0अ0सं0 011/2021 धारा 3(1) गैंग एक्ट थाना नवाबगंज सेन्ट्रल कमिश्नरेट कानपुर नगर
5. मु0अ0सं0 093/2024 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना रसूलाबाद कानपुर देहात
6. मु0अ0सं0 774/2024 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली कन्नौज जनपद कन्नौज

2.अंकित कुमार उम्र 20 वर्ष पुत्र राजू शाह नि0 ग्राम सिमरिया नाका टोला थाना रिबिलगंज जनपद छपरा बिहार

1. मु0अ0सं0 774/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली कन्नौज जनपद कन्नौज

3.दीपक गुप्ता पुत्र हीरा शाह नि0 सुगौली बाजार थाना सुगौली जनपद मोतिहारी (चम्पारन पूर्वी) बिहार

1. मु0अ0सं0 774/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली कन्नौज जनपद कन्नौज

बरामदगी का विवरण-

(1) 5 किलो चरस नाजायज (अंर्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 01 करोड रुपये )
(2) एक अदद मोटर साइकिल बजाज पल्सर
(3) 03 अदद मोबाइल
(4) नगद 1,180/- रूपये

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक कपिल दुबे
2.उ0नि0 श्री प्रशान्त गौतम
3.उ0नि0 श्री अजब सिंह
4.उ0नि0 श्री विकल्प चतुर्वैदी
5.का0 783 सुनील कुमार
6.का0 521 सचिन कुमार
7.का0 372 मयंक
8.का0 11 विनीत
9.का 950 चांद बाबू
10.म0का0 320 कोमल
समस्त थाना कोतवाली कन्नौज जनपद कन्नौज
11. हे0का0 अरविन्द सिंह
12. हे0का0 धीरेन्द्र सिंह
13. का0 सत्यम यादव
एसटीएफ कानपुर यूनिट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed