• Sat. Jul 27th, 2024

लाला बुलाकी दास बाबू राम सहाय हिन्दू महिला इन्टर कालेज तिलहर में कालेज की प्रधानाचार्या अनीता पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्मान समारोह आयोजित, आई०ए एस० डाक्टर इंनजिनियर, टीचर बना चाहती है कालेज टापर छात्राएं

Bytennewsone.com

Apr 22, 2024
18 Views

लाला बुलाकी दास बाबू राम सहाय हिन्दू महिला इन्टर कालेज तिलहर में कालेज की प्रधानाचार्या अनीता पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्मान समारोह आयोजित, आई०ए एस० डाक्टर इंनजिनियर, टीचर बना चाहती है कालेज टापर छात्राएं



टेन न्यूज़ !! २२ अप्रैल २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


तिलहर लाला बुलाकी दास बाबू राम सहाय हिन्दू महिला इन्टर कालेज तिलहर में कालेज की प्रधानाचार्या अनीता पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह में हाई स्कूल एंव इन्टरमीडिएट परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को कालेज की प्रधानाचार्या अनीता पाण्डेय एंव क्लास टीचर्स ने तिलक लगाकर व मिष्ठान खिलाकर श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने पर बधाई दी और छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए छात्राओं से कड़ी मेहनत लगन परिश्रम से आगे बढने व अपने सपनों को साकार करने का आवाहन किया!

इस मौके पर उपस्थित अधिवक्ता व पत्रकारों से बार्ता में इण्टरमीडिएट विज्ञान वर्ग में कालेज में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर कालेज व परिवार का गौरव बढाने वाली छात्रा साबिया ने बताया कि वह उच्च शिक्षा प्राप्त कर प्रशासनिक सेवा में कार्य कर देश सेवा करना चाहती है, हाई स्कूल की परीक्षा में कालेज में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्रा दिव्यांशी राठौर व इन्टर की छात्रा अंजलि सक्सेना ने बताया कि वह विज्ञान में उच्च शिक्षा प्राप्त कर डाक्टर बना चाहती है!

इन्टर वाणिज्यिक वर्ग में कालेज में उच्च अंक प्राप्त छात्रा चित्रा त्रिवेदी ने बताया कि वह वाणिज्य वर्ग में उच्च शिक्षा प्राप्त कर वैकिंग के क्षेत्र कार्य करना चाहती है! कला वर्ग की छात्रा कोमल व निकिंता ने बताया कि उच्च शिक्षा प्राप्त कर समाज में फैले अज्ञान को मिटाकर ज्ञान का प्रकाश फैलाने के लिए शिक्षिका बना चाहती हूं! विज्ञान वर्ग की छात्रा सल्वा आरिफ ने कहां कि वह उच्च शिक्षा प्राप्त कर इंजीनियर वना चाहती है,!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed