• Wed. Feb 19th, 2025

बीती रात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के तीन घरों मे चोरों ने लाखों रुपए के जेवर व वर्तन सहित घरेलू सामान चोरी

Bytennewsone.com

Oct 10, 2024
59 Views

बीती रात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के तीन घरों मे चोरों ने लाखों रुपए के जेवर व वर्तन सहित घरेलू सामान चोरी



टेन न्यूज़ !! १० अक्तूबर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


बीती रात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के तीन घरों मे चोरों ने लाखों रुपए के जेवर व वर्तन सहित घरेलू सामान चुरा लिए । आहट होने पर लोग जाग गए । इस दौरान एक घर चोरों को बैरंग भागना पड़ा । रात में ही सूचना पर डायल 112 तथा बाद में कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची । और समीपस्थ खेतिहर इलाके में कांबिंग की । सुबह ग्रामीणों को गांव के बाहर खेतों में चोरी किए गए कुछ बर्तन पड़े मिले।

जानकारी के मुताबिक गांव ढकिया शोभा में मंगलवार की रात मनोज सिंह परिवार के साथ घर के आगले हिस्से में सो रहे थे। इसी दौरान छत के रास्ते चोर उनके घर में घुस गए । रात में मनोज की पत्नी प्रीति सिंह बच्चे को लघुशंका कराने के लिए उठी तो घर के पिछला दरवाजा खुला देख चीख पड़ी। पति मनोज सिंह उठे तो कमरे में समान बिखरा पड़ा देख उनके होश फाख्ता हो गए । मनोज ने बताया कि चोर उनके घर से आधा किलो की चांदी की पायल , तीन तोले का सोने का मंगलसूत्र , पीतल एवं फूल के बर्तन चोर चुरा ले गए।

इसके बाद चोरों ने गांव के ही धर्मवीर सिंह के घर को अपना निशाना बनाया । उन्होंने बताया कि रात में उनकी आंख खुली तो देखा उनके घर के जीने से तीन लोग छत की ओर जा रहे हैं ।

उन्होंने शोर मचाया तो घर में घुसे चोर छत से कूद गए और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। बकौल धर्मवीर उनकी अलमारी तोड़कर चोर सोने की चेन , सोने के झाले , सोने का मंगलसूत्र , चांदी की दो जोड़ी पायल तथा डेढ़ हजार रुपए चुरा ले गए। शोर सराबा सुन धर्मवीर के पड़ोसी जगपाल सिंह भी जाग गए। जगपाल के यहं भी चोरी ने जमकर हाथ साफ किया । जगपन ने बताया कि उनके घर के अंदर की अलमारी के सारे कपड़े बाहर बिखरे पड़े थे ।

लेकिन अलमारी का लाकर चोर नहीं तोड़ पाए । जिससे उनका नुकसान होने से बच गया । तीन घरों में चोरी होने से पूरे गांव में हल्ला हो गया । लिहाजा ग्रामीण एकत्र हो गए। चोरी की सूचना पाकर तत्काल डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंच गई । कुछ देर बाद कोतवाली पुलिस भी गांव पहुंची । और खेतो में कांबिंग की लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लगा सका ।

एस‌आई घनश्याम बहादुर ने बताया कि गांव के बाहर खेत में मनोज सिंह के यहां से चोरी हुए कुछ स्टील के बर्तन चोर छोड़ गए ।तथा धर्मवीर के यहां से चोरी कपड़ों से भरा बक्सा घर की छत पर बरामद हुआ।

उधर ग्रामीणों का आरोप है कि हल्का पुलिस गांव में जब कोई घटना होती है तभी आती है । लेकिन कभी गश्त नहीं करती घटना की तहरीर दे दी गई है । फिलहाल समाचार भेजे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed