• Thu. Dec 5th, 2024

पीएम वीएसएसवाई में रोजगार स्थापित करने हेतु न्यूनतम व्याज दरों पर मिलेगा ऋण, प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को सरकारी क्षेत्रों सहित अन्य कार्यो में दी जायगी वरीयता 

Bytennewsone.com

Nov 13, 2024
27 Views

पीएम वीएसएसवाई में रोजगार स्थापित करने हेतु न्यूनतम व्याज दरों पर मिलेगा ऋण, प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को सरकारी क्षेत्रों सहित अन्य कार्यो में दी जायगी वरीयता



टेन न्यूज़ !! १३ नवम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@ शाहजहांपुर


जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत कार्पेन्टर एवं हेयर ड्रेसर ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके लाभार्थियों के साथ विकास भवन सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा लाभार्थियों के वाउचर, टूल्किट, क्यूआर कोड एवं बैंकों से लोन दिलाने सहित आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा कर सुझाव भी लिए गए।

उपयुक्त उद्योग द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण के बाद क्यूआर बाउचर द्वारा लाभार्थियों को टूल किट उपलब्ध करा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को अपना रोजगार स्थापित करने हेतु न्यूनतम 5 प्रतिशत की ब्याज की दर से ऋण की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाएगी। जिसमें लाभार्थियों को पहली किस्त लोन के रूप में एक लाख रुपए मिलेगी, 18 माह तक बैंकों द्वारा अच्छे से लेनदेन करने पर दूसरी किस्त दो लाख रुपए की मिलेगी। लाभार्थी कुल तीन लाख रुपए लोन पांच प्रतिशत ब्याज की दर प्राप्त कर सकता है।

जिलाधिकारी ने सभी पीएम विश्वकर्मा योजना अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके लाभार्थियों से प्रशिक्षण उपरान्त कार्य के विषय में जानकारी ली। उन्होने संबधित लाभर्थियों से रोजगार स्थापित करने में आ रही समस्याओं को पूछा तथा उनके सुझाव भी जाने। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों के लिये एक प्लेटफॉम उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

उन्होने कहा कि एक एंड्राइड एप तैयार की जाए जिसमे सभी पीएम वीएसएसवाई में प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थी एक ही स्थान पर रजिस्टर हो सके जहां से उन्हे सरकारी संस्थाओं सहित अन्य कार्यो में रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने कहा कि जनपद के किसी व्यक्ति को कार्य की आवश्यकता होगी तो एप के माध्यम से आसानी से कार्य कराने के लिए संपर्क कर सकेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि अपने कार्य के साथ-साथ सरकारी सेक्टर में भी कार्य दिलाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कार्पेंटरों के लिए सरकारी सेक्टर में विभिन्न परियोजनाओं के निर्माण कार्य में एवं हेयर ड्रेसरों को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना सहित अन्य कार्यक्रमों में प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को वरियाता दी जाएगी।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह एवं उपयुक्त उद्योग अनुराग यादव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed