86 Views
रायबरेली में लोक सभा चुनाव मतदान 20 मई को संपन्न, जनता ने दी प्रतिक्रिया
टेन न्यूज़ !! २१ मई २०२४ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली
20 मई 2024 लोक सभा चुनाव का मतदान आज पूर्ण हो गया लगभग 57 प्रतिशत मतदान रायबरेली में शाम 6 बजे तक संपन्न हुआ
रायबरेली की जनता से जब हमारे रिपोर्टर द्वारा बात चीत हुई तो लोगो ने कांग्रेस का गड़ रायबरेली कहा जाने वाला क्षेत्र वहा की जनता राहुल गांधी पर भरोसा जताते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए बताया कि इस सरकार में हर युवा बेरोजगार है हर मजदूर बेरोजगार है महंगाई को लेकर मुद्दे उठाए
और बताया सिल्डर से लेकर पेट्रोल तक हर चीज महंगी रही ह रायबरेली में जो भी विकास हुआ है वो कांग्रेस की ही देन है