• Sat. Dec 7th, 2024

निम्न गुणवत्ता का मिट्टी मिला खाद्यान्न वितरण की शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा बड़ी कार्यवाही

Bytennewsone.com

Oct 17, 2024
56 Views

निम्न गुणवत्ता का मिट्टी मिला खाद्यान्न वितरण की शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा बड़ी कार्यवाही



टेन न्यूज़ !! १७ अक्तूबर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


जनपद के विभिन्न ग्रामों में अत्यन्त निम्न गुणवत्ता का मिट्टी मिला खाद्यान्न सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से वितरित किये जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा पूर्ति निरीक्षक, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं विपणन निरीक्षक की संयुक्त टीम गठित कर प्रकरण की जांच करायी गयी। जांच के दौरान कई ग्राम पंचायतों में खाद्यान्न अत्यन्त निम्न गुणवत्ता का पाया गया।

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत वितरित होने वाले गेहूँ के भण्डारण स्थल भारतीय खाद्य निगम के गोदाम, रौसरकोठी पर जिलाधिकारी द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी एवं अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा से जांच करायी गयी। संयुक्त टीम द्वारा रखे खाद्यान्न (गेहूँ) का भौतिक सत्यापन / जांच की गयी।

जांच में एफ०सी०आई० गोदाम, रौसरकोठी में रखा गेहूँ गुणवत्तायुक्त मिला। एफ०सी०आई० टीम द्वारा मौके पर मौखिक रूप से बातया गया कि 03 दिवस पहले एफ०सी०आई० गोदाम में रखे गेहूँ की पावर क्लीनर / डस्टर द्वारा गेहूँ की सफाई करायी गयी। एफ०सी०आई० द्वारा बताया गया कि माह सितम्बर-2024 में खाद्यान्न का निर्गमन एवं उठान हेतु तैनात प्रभारी, विपणन निरीक्षक, आर०एफ०सी० शाहजहाँपुर एवं एफ०सी०आई० के गुणवत्ता नियंत्रण तकनीकी सहायक उत्तरदायी हैं तथा उनके द्वारा सही तरीके से खाद्यान्न के गुणवत्ता की परख नहीं की गयी तथा खराब खाद्यान्न का निर्गमन उक्त विक्रेताओं को कराया गया।

इस प्रकरण में जांच के दौरान उत्तरदायी पाये गये तत्समय गुणवत्ता परीक्षण हेतु कार्यरत कार्मिकों श्री विशाल शर्मा, प्रबंधक (गु०नि०), श्रीमती पूनम, टी०ए०-प्रथम तथा श्री हरिकान्त, टी०ए०-प्रथम को निलम्बित करते हुये विभागीय कार्यवाही करने तथा विपणन विभाग के प्रेषण प्रभारी विपणन निरीक्षक श्री रामकृष्ण दुबे, श्री रविकान्त मिश्रा, श्री मोहित कुमार को भी निलम्बित करते हुये विभागीय कार्यवाही करने की संस्तुति जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा उच्चाधिकारियों एवं शासन से की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed