33 Views
कन्नौज केसरी के सम्पादक व मान्यता प्राप्त पत्रकार मनोज शुक्ला की मार्ग दुर्घटना में दुखद मृत्यु, जिले के लोगों में शोक की लहर
टेन न्यूज।। 16 अक्टूबर 2024 ।। प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
कन्नौज। पत्रकारिता जगत में 20 वर्षों से अधिक सेवा देने वाले कन्नौज के पहले समाचार पत्र कन्नौज केसरी के सम्पादक/मान्यता प्राप्त पत्रकार मनोज शुक्ला की फतेहपुर जिले में मार्ग दुर्घटना में दुखद मृत्यु हो गयी।
हर कोई उनके अचानक निधन की चर्चा करते हुये व्यथित नजर आया। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवारों को यह दुःख सहने का बल प्रदान करें।