• Sun. Jan 19th, 2025

मीरानपुर कटरा वेलफेयर सोसाइटी ने कड़कड़ाती ठंड में जरूरतमंदों को लोई और कंबल बांटे 

Bytennewsone.com

Jan 8, 2025
43 Views

मीरानपुर कटरा वेलफेयर सोसाइटी ने कड़कड़ाती ठंड में जरूरतमंदों को लोई और कंबल बांटे



टेन न्यूज़ !! ०८ जनवरी २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


मीरानपुर कटरा की वेलफेयर सोसाइटी,ने कड़कड़ाती ठंड में जरूरतमंदों को बांटे लोई और, कंबल,जिन्हें पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे।

वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ नासिर ने कहा कि पिछले कई बर्षों से कुछ न कुछ कटरा वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा कुछ अच्छा करने का प्रयास करते रहे है जैसा की पिछले बर्ष मेरी सोसाइटी ने लिहाप वितरण किए थे अब इस वर्ष सोसाइटी के सभी सदस्यों ने मिलकर मीरानपुर कटरा में बहुत अच्छी क्वालिटी के कंबल एवं लोई वितरण किए

जिन्हें लेकर लोगों ने खूब प्रशंसा की तो कुछ लोगों ने कहा कि इस सर्दी में गर्म लोई पाकर कुछ राहत महसूस हुई है।
लोगों ने डॉक्टर नासिर और उनकी सोसाइटी के सदस्यों को वृद्ध महिलाओं व पुरुषों ने खूब दुआओं और आशीर्वाद से नवाजा।

गर्म लोई कंबल बाटने वालों मे कटरा वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष बरेली अल्ट्रासाउंड के डायरेक्टर डॉ0नासिरअंसारी,डॉ0गुलजार अंसारी।सभासद सरदार अहमद, गुलजार अहमद, नाजिम अंसारी, शाहिद अंसारी, दानिश अंसारी, तौकीर अंसारी ,. नईम अंसारी, परवेज अंसारी, जुबैर अंसारी, इस्तियाक अंसारी, रिपोर्टर पप्पू अंसारी , आकिब आंसारी,सहित संस्था के समस्त सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *