प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने रायबरेली में दौरा कर जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ की मैराथन बैठक
टेन न्यूज़ !! ११ अक्तूबर २०२४ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली
ज़िले के प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने आज रायबरेली में जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की है। इस दौरान उन्होंने जहाँ जनप्रतिनिधियों के विकास को लेकर उठाये गये सवालों को सुना वहीं जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान समेत अन्य विभागीय अधिकारियों से उसके जवाब भी तलाशे और साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिये।
सड़कों के आज तक गड्ढा मुक्त हो जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बारिश की वजह से सड़कें खराब हुई हैं जिन्हें दुरुस्त किया जा रहा है और जहाँ ज़रुरत होगी नई सड़क बनेगी।
इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री रोज़गार योजना के तहत लिए ऋण पर सब्सिडी न मिलने की शिकायत पर कहा कि इसके लिए अधिकारियों से कहा जाएगा।
इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी स्वरोज़गार योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बेरोज़गार युवक इससे भी लाभ उठा सकते है।