जिला अस्पताल रायबरेली में लापरवाही का बोलबाला — घायल बुज़ुर्ग को नहीं मिला इलाज, वार्ड बॉय की वसूली और बाहर की दवाइयों का खेल जारी देव दीपावली पर हनुमत धाम में हजारों दीपों से जगमगाया परिसर, मंत्री सुरेश खन्ना और एसपी ने किया दीपदान, दी शांति-सौहार्द की शुभकामनाएं साफ-सफाई एवं मतदाता पंजीकरण कार्य में पारदर्शिता पर सख्त निर्देश — जिला निर्वाचन अधिकारी पुलिस अधीक्षक कन्नौज के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों पर गठित महिला सुरक्षा दल द्वारा मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत महिलाओं/बालिकाओं को किया गया जागरूक शिवगढ़ थाना ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी रवि शंकर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
---Advertisement---

अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटर साईकिल सवार की मौके पर मौत

By Ten News One Desk

Published on:

227 Views

अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटर साईकिल सबार की मौके पर मौत



टेन न्यूज़ !! १५ नवम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना@पप्पू अंसारी, तिलहर/शाहजहांपुर


हाईवे 24/30 स्थित तिलहर पॉवर हाऊस के सामने आज फिर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाईकिल सबार की मौके पर मौत हो गई! इससे पूर्व बुध को भी यथास्थान पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ था !

बताया गया कि संजीव पुत्र राम नरेश ग्राम छिकड़ापुर थाना कटरा निवासी अपनी मोटर साईकिल से घर वापस आ रहा था कि रास्ते उसकी बाईक की चैन टूट गई थी! चैन टूटने पर उसने भाई को बुला बाईक को टुकटुक रिक्शा पर लाद दिया और एक अन्य बाईक से घर के लिए चल दिया !

तिलहर स्थित पॉवर हाऊस के पास पहुंचते ही पीछे से अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे संजीव (35) की मौके पर ही मौत हो गई! 112 की सूचना से पूर्व एंबुलेंस द्वारा संजीव को CHC तिलहर लाया गया जहाँ उसके परिजन पहुंचने पर चीत्कार मच गया! भाई व पिता राम नरेश का रो रो कर बुरा हाल है!

बताते चले कि तिलहर स्थित #पॉवर हाऊस के सामने इस सप्ताह लगभग छोटे बड़े आधा दर्जन एक्सीडेंट हो चुके हैं क्यूंकि वाईपास तिराहा और पॉवर पर विद्युत विद्युत भोगताओं के आने जाने से भीड़भाड़ रहती है परन्तु स्थानीय प्रशासन/जिला प्रशासन सब कुछ जानने के बाद भी इस जगह के हाईवे को आमजन के लि सुरक्षित नही कर पा रहा है और न ही पुलिस हाईवे पर भीड़ रोकने का बंदेबस्त कर पा रही है!

अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटर साईकिल सवार की मौके पर मौत

Published On:
---Advertisement---
227 Views

अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटर साईकिल सबार की मौके पर मौत



टेन न्यूज़ !! १५ नवम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना@पप्पू अंसारी, तिलहर/शाहजहांपुर


हाईवे 24/30 स्थित तिलहर पॉवर हाऊस के सामने आज फिर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाईकिल सबार की मौके पर मौत हो गई! इससे पूर्व बुध को भी यथास्थान पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ था !

बताया गया कि संजीव पुत्र राम नरेश ग्राम छिकड़ापुर थाना कटरा निवासी अपनी मोटर साईकिल से घर वापस आ रहा था कि रास्ते उसकी बाईक की चैन टूट गई थी! चैन टूटने पर उसने भाई को बुला बाईक को टुकटुक रिक्शा पर लाद दिया और एक अन्य बाईक से घर के लिए चल दिया !

तिलहर स्थित पॉवर हाऊस के पास पहुंचते ही पीछे से अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे संजीव (35) की मौके पर ही मौत हो गई! 112 की सूचना से पूर्व एंबुलेंस द्वारा संजीव को CHC तिलहर लाया गया जहाँ उसके परिजन पहुंचने पर चीत्कार मच गया! भाई व पिता राम नरेश का रो रो कर बुरा हाल है!

बताते चले कि तिलहर स्थित #पॉवर हाऊस के सामने इस सप्ताह लगभग छोटे बड़े आधा दर्जन एक्सीडेंट हो चुके हैं क्यूंकि वाईपास तिराहा और पॉवर पर विद्युत विद्युत भोगताओं के आने जाने से भीड़भाड़ रहती है परन्तु स्थानीय प्रशासन/जिला प्रशासन सब कुछ जानने के बाद भी इस जगह के हाईवे को आमजन के लि सुरक्षित नही कर पा रहा है और न ही पुलिस हाईवे पर भीड़ रोकने का बंदेबस्त कर पा रही है!

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment