• Sun. Jan 19th, 2025

नमो ड्रोन दीदी योजना-ड्रोन उड़ाना सीखेंगीं महिलाएं, किसानी में करेंगी मदद: शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, जिलाधिकारी

Bytennewsone.com

Dec 17, 2024
30 Views

नमो ड्रोन दीदी योजना-ड्रोन उड़ाना सीखेंगीं महिलाएं, किसानी में करेंगी मदद: शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, जिलाधिकारी



टेन न्यूज़ !! १७ दिसम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में नमो ड्रोन दीदी योजना से संबंधित बैठक सम्पन्न हुई।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि यह किसानों के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों को कृषि क्षेत्र में ड्रोन प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
उर्वरकों का छिड़काव करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाएगा। नमो ड्रोन दीदी योजना के अन्तर्गत जनपद में घान और आलू की अधिक खेती वाले क्षेत्रों में विकास खण्ड उमर्दा-1, सौरिख-1, कन्नौज-1, हसेरन-2 तथा जलालाबाद में 1 महिला सीएलएफ को चिहिन्त किया गया है
जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि विकास खण्ड छिबरामऊ, तालग्राम और गुगरापुर को भी शामिल किया जाये और जिनका चयन कर लिया गया है उनको कृषि रक्षा विभाग से टेªनिंग कराकर सही डोज, सही कीटनाशन और सही पद्धति के विषय जानकारी दी जाये। कहा कि जिन क्षेत्रांे में सब्जी का उत्पादन है उन क्षेत्रों को भी सम्मालित किया जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री राम कृपाल चैधरी, जिला विकास अधिकारी श्री नरेन्द्र देव द्विवेदी, उपायुक्त एनआरएलएम श्री राजकुमार लोधी, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *