71 Views
नवागत जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने कोषागार पहुंचकर विधिवत पदभार ग्रहण किया
शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था, सहित माफियाओं के खिलाफ प्राथमिकता पर होगी कार्यवाही
टेन न्यूज़ !! १५ सितम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहाँपुर
नवागत जिलाधिकारी श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने कोषागार पहुंचकर शाम 06ः00 बजे विधिवत पदभार ग्रहण किया, जनपद के सभी अधिकारियों ने नवागत जिलाधिकारी श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
जिलाधिकारी मूलतः देवरिया जिले के निवासी है तथा 2013 बैच के आई0ए0एस0 अधिकारी है। इससे पूर्व में उ0प्र0 शासन में विशेष सचिव नगर विकास, नई दिल्ली में नगर पलिका परिषद् के निदेशक जैसे महत्वपूण पदों पर अपनी प्रशासनिक सेवा दे चुके है। उन्होने बताया कि गजियाबाद, प्रयागराज सहित अन्य स्थानो पर भी तैनात रहे है।
नवागत जिलाधिकारी ने पदभार ग्रहण करने के बाद कलेक्ट्रेट कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कहा कि मा0 मुख्यमंत्री के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन किया जाएगा। उन्होने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था, साफ-सफाई सहित इनफोर्समेंट की कार्यवाही, माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही सहित जनता की शिकायतों का पारदर्शिता के साथ त्वरित निस्तारण प्राथमिकता में है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिंह, नगर आयुक्त डॉ0 विपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) डॉ0 सुरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक राशिद अली, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, समस्त उप जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।