126 Views
निगोही की रामा देवी की हाथरस हादसे में मौत पति के साथ भोले बाबा के सत्संग में होने गई थी शामिल
टेन न्यूज़ !! ०३ जून २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
निगोही। हाथरस जनपद में भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ में जान गवाने वालों में निगोही की एक महिला भी शामिल हैं। इस हादसे में सैकड़ों लोगो ने जान गवाई है।
कस्बा निगोही के मोहल्ला नई बस्ती गौटिया निवासी हरिसरण अपनी पत्नी रामा देवी के साथ सोमवार को हाथरस में आयोजित भोले बाबा के सत्संग में शामिल होने गई थीं।
दोपहर बाद सत्संग में अचानक मची भगदड़ में कई लोगो की जान चली गई। इस दौरान रामा देवी भी इस भगदड़ का शिकार हो गई, इस हादसे में उनकी भी मौत हो गई। हादसे की जानकारी होने पर परिवार के लोग भी हाथरस को रवाना हो गए। रामादेवी के चार बेटे हैं।