78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कन्नौज ने पुलिस लाईन क्वार्टर गार्द पर किया ध्वजारोहण
टेन न्यूज़ !! १५ अगस्त २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कन्नौज ने पुलिस लाईन क्वार्टर गार्द पर किया ध्वजारोहण, जनपद के समस्त थानों एवं कार्यालयों पर किया गया ध्वजारोहण ।
आज 78 वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द द्वारा सर्वप्रथम कैम्प कार्यालय पर ध्वजारोहण कर उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगण को कर्तव्य व निष्ठा की शपथ दिलायी गयी।
तत्पश्चात पुलिस लाइन में क्वार्टर गार्द पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। उसके उपरान्त पुलिसकर्मियों को सम्बोधित करते हुए पूर्ण ईमानदारी व मेहनत से कर्तव्यों के निर्वहन हेतु प्रेरित किया गया तथा जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को प्रशस्ति पत्र एवं प्रशंसा चिन्ह देकर उनके कार्य की सराहना की गयी।
सभी उपस्थित पुलिसकर्मियों को मिष्ठान वितरित किया गया तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उपहार भेंट किए गए। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक कन्नौज, क्षेत्राधिकारी नगर व प्रतिसार निरीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में वृक्षारोपण किया गया।