मकर सक्रांति पर्व के अवसर पर कछियानी खेड़ा प्रसिद्ध हनुमान मंदिर समेत कई स्थानों पर भंडारों का आयोजन हुआ
टेन न्यूज़ !! १५ जनवरी २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर, मकर सक्रांति पर्व पर नगर में तमाम जगह कीर्तन व भंडारे किए गए। मंगलवार को नेशनल हाईवे पर कछियानी खेड़ा प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में कई भंडारों का आयोजन किया गया। प्रमुख रूप से तिलहर ब्लॉक प्रमुख पति वरुण यादव रसूली ने हनुमान मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया।
हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं की ओर से कथा व्यास सुमित मिश्र ने सुंदरकांड का पाठ कराया। बंसी वाले मंदिर मौजपुर पुलिस चौकी के सामने बिरियागंज व तांगा स्टैंड मोहल्ला भक्शी बायपास चौराहा सिंह कॉलोनी आदि मोहल्लेवासी ने विशाल भंडारा कर प्रसाद वितरण किया गया।
इस दौरान अवनीश कुमार सिंह, प्रदीप गंगवार, मचकेंद्र सिंह, रिंकू सिंह, ललित यादव, जितेंद्र वर्मा, महिपाल गंगवार, संजीव वर्मा, अजय प्रताप सिंह टीटू, अवधेश कुमार, सूरज वर्मा, अरविंद कुमार आदि भक्तों का सहयोग रहा।
इसी के साथ रस्तोगी धर्मशाला मंदिर, सर्राफा बाजार, मुख्य बाज़ार, राम जानकी मंदिर, बायपास चौराहा आदि जगहों पर चाय, पूड़ी सब्जी, खिचड़ी एवं तहरी के भंडारे का आयोजन किया गया।