न्यायालय के आदेश पर सेवानिवृत्त दरोग़ा एवँ उसके मृतक भतीजे के खिलाफ हत्याभियुक्त युवती के साथ मारपीट करके जबर्दस्ती दुष्कर्म करने का प्रयास करने का मुकदमा दर्ज
टेन न्यूज़ !! २० दिसम्बर २०२४ !! पप्पू अंसारी@ मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने सेवानिवृत्त दरोग़ा एवँ उसके मरे हुए भतीजे के खिलाफ हत्याभियुक्त युवती के साथ मारपीट करके जबर्दस्ती दुष्कर्म करने का प्रयास करने का मुकदमा लिख कर जाँच पड़ताल शुरू करदी है।
मीरानपुर कटरा जलालाबाद राज्यमार्ग के किनारे स्थित एक गाँव मे 27जुलाई 24 को यूकेलिप्टस के पौधे लगाते समय हुए विवाद में सेवानिवृत्त पुलिस का दरोग़ा विश्वनाथ के भतीजे धर्म सिँह की लाठी डंडों एवँ धारदार हथियार से पीटकर हत्या करदी गई थी। पुलिस ने रिटायर्ड दरोग़ा विश्वनाथ की ओर से ग्रामीण पिता सहित उसके दो बेटे दो बेटियों पर हत्या का मुकदमा लिखकर जेल भेज दिया था।
धर्म सिँह की हत्या करने में जेल गई युवती भी बुरी तरह से घायल हुई थी। हत्या के समय मारपीट में घायल हुई हत्याभियुक्त युवती की रिपोर्ट नहीं लिखी गई थी। और युवती को पुलिस ने जेल भेज दिया था।हत्या के मामले में जेल से जमानत पर छूट कर आई हत्याभियुक्त युवती ने अपनी माँ के साथ मिलकर शाहजहांपुर स्थित न्यायालय में न्याय की गुहार लगाई।
शाहजहांपुर न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आज सेवानिवृत्त दरोग़ा विश्वनाथ एवँ उसके मरे हुए भतीजे धर्म सिँह के खिलाफ हत्या अभियुक्त युवती के साथ मारपीट करके बुरी नियत से पकड़ कर इज्जत लूटने केलिए कपड़े फाड़ने दुष्कर्म करने का प्रयास करने की रिपोर्ट लिख कर जाँच पड़ताल शुरू करदी है।
क्राइम इंस्पेक्टर हरिपाल सिँह ने बताया कि 27 जुलाई24 को हुई धर्म सिँह की हत्या के मुकदमे में वादी विश्वनाथ के विरुद्ध शाहजहांपुर न्यायालय के आदेश पर मारपीट एवँ दुष्कर्म करने का प्रयास करने की रिपोर्ट लिख कर जाँच की जा रही है।