75 Views
पालिका कर्मी के रिटायर होने पर ईओ व पालिका परिवार ने उपहार भेंट कर दी भव्य भावभीनी विदाई
टेन न्यूज़ !! 01 सितम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर-। नगर पालिका जलकल अनुभाग के कर्मचारी नसीर अहमद के सेवा निवृत होने पर ईओ व
पालिका परिवार ने उपहार भेंट कर भव्य विदाई दी
शाम पांच बजे पालिका सभागार में आयोजित एक सादा समारोह में नसीर अहमद को ईओ कल्पना शर्मा, आर आईं सुशांत कुमार, एस आई राजीव कुमार, वरिष्ठ लिपिक अय्यूब हुसैन, जुबैर अहमद, कमलदीप, इस्लाम अली, शाजिल अली खान समेत पालिका परिवार व सभासदों ने उन्हें फुल मालाएं पहनाकर विदाई दी