• Sun. Jan 19th, 2025

शाहजहांपुर कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मनाया गया पेंशनर्स दिवस

Bytennewsone.com

Dec 17, 2024
28 Views

शाहजहांपुर कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मनाया गया पेंशनर्स दिवस



टेन न्यूज़ !! १७ दिसम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@ शाहजहांपुर


मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पेंशनर्स दिवस आयोजित किया गया। जिलाधिकारी ने पेंशनर्स दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया तथा वरिष्ठ पेंशनर्स को शाल ओढ़ाकर, माल्यार्पण कर तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी पेंशनर को कोई भी समस्या हो, तो वरिष्ठ नागरिक एवं पेंशनर दिवस का इंतजार ना करें, किसी भी कार्यालय दिवस में आकर अपनी समस्या को रख सकता है, जिसका निस्तारण प्राथमिकता पर कराया जाएगा। उन्होंने कहा कोई भी पेंशनर समस्या लेकर आने में असमर्थ हो, तो किसी भी माध्यम से प्रार्थना पत्र भिजवा दें उसका निस्तारण गंभीरता से कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पेंशनर का अनुभव एवं सहयोग लोगों को मिलना चाहिए। जिलाधिकारी ने पेंशनरों से अपील की कि किसी प्रकार के घरेलू नुस्के आज के संबंध में जानते हो लिखकर अवगत कराएं। उन्होंने कहा की पुरानी बातें एवं प्रथाएं या उनके जीवन के जो भी अनुभव है वह लिखकर रखें। उनके अनुभवों को आगे साझा करने के लिये आपका नाम से प्रशासन किताब छपवाने का कार्य करेगा, जो भविष्य में अन्य लोगों के काम में आ सके और उसका लाभ उठा सके। जिलाधिकारी ने पेंशनर्स से घर में सब्जी उगाने के संबंध में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि पब्लिक की राय एवं सहयोग हेतु आपके सहयोग की आवश्यकता है जिसमें आप का बहुत महत्वपूर्ण रोल है, सभी लोग मन से सहयोग करें।

उन्होंने कहा कि नगर में सड़कों पर दिनभर भैंसें निकलती रहती हैं जिससे राहगीरों को समस्या को दृष्टिगत दूध डेयरियों को 3 से 6 माह के अंदर शहर से बाहर किया जाएंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि नगर में दूध डेयरियों के संचालन से गंदगी फैलती, गोबर नाली में प्रवाहित तथा पानी अधिक नुकसान होता है। उन्होंने शहर में ई-रिक्शा की समस्या के दृष्टिगत बताया कि तीन रूट निर्धारित कर दिए गए हैं जिन पर रिक्शा चल रहा है तथा बरेली मोड़ से रेलवे स्टेशन तक की बसें संचालित हो गई है जो ई रिक्शा के दरों पर ही लोगों के लिए उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि नगर में जल निगम द्वारा पाइपलाइन डालने से टूटी सड़कों का मरम्मत कार्य 31 दिसंबर तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर के बाद भी यदि कहीं समस्या है तो उसको अवगत कराएं तत्काल सही कराया जाएगा। पूरे शहर की सड़कों की कोडिग करके सही कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने पेंशनर्स से कहा आपकी समस्या के लिए हमेशा तैयार है आपकी समस्याओं का त्वरित समाधान होगा। उन्होंने बताया कि निराश्रित गोवंश मुख्यमंत्री सहभागिता योजना अंतर्गत लेने पर 50 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से महीने का 1500 रुपए प्रति गोवंश पर प्रतिमाह मिलेगा। एक व्यक्ति अधिकतम चार गोवंश ले सकता है जिसे 6000 रुपए प्रतिमाह मिलेगा।

जिलाधिकारी ने बताया आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनने के लिए डेडीकेटेड केंद्र जिला अस्पताल में बनाया गया है। 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक अपना आधार कार्ड ले जाकर आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी अमरेश बहादुर पाल सहित पेंशनर्स मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *