• Fri. Feb 14th, 2025

जनपद कन्नौज के ठठिया क्षेत्र में 50 एकड़ भूमि पर इत्र पार्क विकसित किया गया

Bytennewsone.com

Jan 18, 2025
24 Views

जनपद कन्नौज के ठठिया क्षेत्र में 50 एकड़ भूमि पर इत्र पार्क विकसित किया गया



टेन न्यूज़ !! १८ जनवरी २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


क्षेत्रीय प्रबन्धक, यूपीसीडा, उ0प्र0 कानपुर द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद कन्नौज के ठठिया क्षेत्र में 50 एकड़ भूमि पर इत्र पार्क विकसित किया गया है। जिसमें कुल 68 भूखण्ड औद्यौगिक प्रयोजन हेतु विकसित किये गये है। पूर्व में 33 भूखण्ड आवंटित भी किये जा चुके है।

जिसमें जनपद के उद्यमियों को 02 भूखण्ड आवंटित किये गये थे, वर्तमान में जिलाधिकारी द्वारा जनपद की प्रतिभागिता कम होने का संज्ञान लेने हेतु जनपद के उद्यमियों को भूखण्ड आवंटन कराने हेतु अभियान चलाकर आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करायी गयी। यूपीसीडा कानपुर द्वारा 06 भूखण्डों के आवंटन आदेश आज जारी किये गये है। आंवटित भूखण्डों के सभी आवंटन आदेश निम्नलिखित जनपद के उद्यमियों के पक्ष में जारी हुए है।
1- मेसर्स एम0एल0 राम नरायन परफ्यूमर्स, कन्नौज।
2- श्रीमती अल्का त्रिवेदी, मोहल्ला होला कन्नौज।
3- श्रीमती रुचि गुप्ता, गदनपुर बड्डू मकरन्द नगर, कन्नौज।
4- प्रखर मिश्रा, मोहल्ला बलायपुल, कन्नौज।
5- श्री अभिनय गुप्ता, मोहल्ला पकरिया टोला, कन्नौज।
6- मेसर्स पंडित चन्द्रवली एण्ड सन्स, अशोक नगर कन्नौज।

जिलाधिकारी बताया है कि भूखण्ड आवंटन में यूपीसीडा कानपुर द्वारा तीव्र गति से आवंटन प्रक्रिया की जा रही है। शीघ्र ही जनपद के अन्य आवेदकों को भी भूखण्ड आवंटित कराए जायेंगे। बताया है कि इत्र पार्क में भूखण्ड लेने हेतु इच्छुक उद्यमी शीघ्र से शीघ्र आवेदन पूर्ण कर लें।

उन्होंने भूखण्ड प्राप्त उद्यमियों से शीघ्र ही उद्योग स्थापित करने की अपेक्षा की है । कहा है कि सम्बन्धित विभाग द्वारा उद्योग स्थापना हेतु हर सम्भव मदद की जायेगी। क्षेत्रीय प्रबन्धक क्षेयूपीसीडा कानपुर द्वारा अवगत कराया गया कि इत्र पार्क में समस्त आवश्यक सुविधाए स्थापित की जा चुकी है तथा भूखण्ड आवंटन की अगली सूची शीघ्र ही जारी की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed