• Sat. Dec 7th, 2024

थाना कलान पुलिस द्वारा भिन्न-भिन्न अभियोगो मे चल रहे वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Bytennewsone.com

Aug 25, 2024
50 Views

थाना कलान पुलिस द्वारा भिन्न-भिन्न अभियोगो मे चल रहे वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार



टेन न्यूज़ !! २५ अगस्त २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


थाना कलान पुलिस को मिली कामयाबी थाना कलान पुलिस द्वारा भिन्न-भिन्न अभियोगो मे चल रहे वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ।

श्री अशोक कुमार मीणा पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद शाहजहाँपुर द्वारा NBW वारण्टियों एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में श्री मनोज कुमार अवस्थी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन व श्री अजय कुमार राय क्षेत्राधिकारी जलालाबाद महोदय के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक श्री प्रभाष चन्द्र के कुशल नेतृत्व में थाना कलान पुलिस द्वारा दिनांक 25.08.2024 को 4 नफर वारण्टी अभियुक्त 1.रामरहीश पुत्र बाबूराम उम्र करीब 50 वर्ष 2.विवेक पुत्र राकेश उम्र करीब 21 वर्ष निवासीगण ग्राम सिरसा नंगला थाना कलान जनपद शाहजहाँपुर

सम्बन्धित वाद संख्या 617/19 मुन्नालाल बनाम सन्तराम आदि धारा 323/504 भादवि थाना कलान जलालाबाद शाहजहाँपुर 3. राजकुमार पुत्र कालीचरन उम्र करीब 38 वर्ष निवासी ग्राम नौसना मडैया थाना कलान जिला शाहजहांपुर सम्बन्धित वाद संख्या 1792/23 बनाम राजकुमार आदि धारा 60(2) ExAct थाना कलान जनपद शाहजहाँपुर 4. ओमवीर पुत्र राजसिंह उम्र करीब 52 वर्ष निवासी गुन्दौरा दाउदपुर थाना कलान जिला शाहजहांपुर सम्बन्धित वाद सख्या 348/22 धारा 447 भादवि बनाम रामरहीश को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु भेजा गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-
1.रामरहीश पुत्र बाबूराम उम्र करीब 50 वर्ष निवासी ग्राम सिरसा नंगला थाना कलान जनपद शाहजहाँपुर
2.विवेक पुत्र राकेश उम्र करीब 21 वर्ष निवासी ग्राम सिरसा नंगला थाना कलान जनपद शाहजहाँपुर
3. राजकुमार पुत्र कालीचरन उम्र करीब 38 वर्ष निवासी ग्राम नौसना मडैया थाना कलान जिला शाहजहांपुर
4.ओमवीर पुत्र राजसिंह उम्र करीब 52 वर्ष निवासी गुन्दौरा दाउदपुर थाना कलान जिला शाहजहांपुर

अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहासः-
1. रामरहीश पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम सिरसा नंगला थाना कलान जनपद शाहजहाँपुर
वाद संख्या 617/19 मुन्नालाल बनाम सन्तराम आदि धारा 323/504 भादवि थाना कलान शाहजहाँपुर
2. विवेक पुत्र राकेश निवासी ग्राम सिरसा नंगला थाना कलान जनपद शाहजहाँपुर
वाद संख्या 617/19 मुन्नालाल बनाम सन्तराम आदि धारा 323/504 भादवि थाना कलान शाहजहाँपुर
3. राजकुमार पुत्र कालीचरन निवासी ग्राम नौसना मडैया थाना कलान जनपद शाहजहाँपुर
मु0अ0सं0 403/20 धारा 306/341/376/504/506 आईपीसी व 3/4 पाक्सो एक्ट थाना कलान शाहजहाँपुर
4. ओमवीर पुत्र राजसिंह निवासी गुन्दौरा दाउदपुर थाना कलान जिला शाहजहांपुर
मु0अ0सं0 430/21 धारा 447 आईपीसी थाना कलान जनपद शाहजहाँपुर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस पार्टी का विवरण –
1. उ0नि0 श्री रामकुमार शर्मा थाना कलान जनपद शाहजहाँपुर
2. उ0नि0 श्री संजीव कुमार तोमर थाना कलान जनपद शाहजहाँपुर
3. उ0नि0 श्री अनिल कुमार थाना कलान जनपद शाहजहाँपुर
4. उ0नि0 श्री अशोक कुमार थाना कलान जनपद शाहजहाँपुर
5. उ0नि0 श्री रिन्कू कुमार थाना कलान जनपद शाहजहाँपुर
6. उ0नि0 श्री विजय कुमार थाना कलान जनपद शाहजहाँपुर
7. हे0का0 269 मनोज थाना कलान जनपद शाहजहाँपुर
8. हे0का0 505 नन्दकिशोर थाना कलान जनपद शाहजहाँपुर
9. का0 1771 सोनवीर थाना कलान जनपद शाहजहाँपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed