• Sat. Dec 14th, 2024

नेशनल हाईवे ओबरब्रिज की लगी स्ट्रीट लाईट रौशनी के लिए पुल के नीचे रखे दो हैबी जनरेटर लगभग तीन वर्षों से सफेद हाथी बने

Bytennewsone.com

Aug 25, 2024
77 Views

नेशनल हाईवे ओबरब्रिज की लगी स्ट्रीट लाईट रौशनी के लिए पुल के नीचे रखे दो हैबी जनरेटर लगभग तीन वर्षों से सफेद हाथी बने



टेन न्यूज़ !! २५ अगस्त २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


नेशनल हाईवे ओबरब्रिज की लगी स्ट्रीट लाईट रौशनी के लिए पुल के नीचे रखे दो हैबी जनरेटर लगभग तीन वर्षों से सफेद हाथी बने विगत वर्ष से खडे जबकि वहीं मीरानपुर कटरा, और बरेली मोड़ स्थित हाईबे के पुलो की रात्रिकालीन जलती स्ट्रीट लाईट हाईवे सहित क्षेत्र को लगातार रोशन कर रही है!

तिलहर स्थित NH3/24 वाईपास ओबरब्रिज पर लगी स्ट्रीट लाईटो को रात में जलाने के लिए विभाग द्वारा जिन 2 बड़े जनरेटरो को यहाँ पुल के नीचे लाकर रखा गया है वे अब तक सफेद हाथी ही बने नज़र आ रहे हैं जबकि उनकी आड़ में पुल के नीचे अतिक्रमण और भी बढ़ता जा रहा है!

परन्तु यहाँ खड़े इन दोनो जनरेटरो को आज तक किसी ने चलते नही देखा तिलहर की जनता का कहना है कि किसी ने भी ओवरब्रिज पर बरसों से लगी लाइटों कोलाइटों को जलते आज तक नहीं देखा गया वहीं लोगों ने बताया कि भकसी तिरहा पर लगी हाई मास्टर लाइट जो आज तक कभी जाली ही नहीं लोगों ने बताया यह सरकारी काम है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed