• Fri. Feb 14th, 2025

शाहजहांपुर में स्वामित्व योजनान्तर्गत संपत्ति कार्ड वितरण कार्यक्रम हुआ संपन्न, मुख्य अतिथि ने स्वच्छता एवं नशा से मुक्ति की दिलाई शपथ

Bytennewsone.com

Jan 18, 2025
25 Views

शाहजहांपुर में स्वामित्व योजनान्तर्गत संपत्ति कार्ड वितरण कार्यक्रम हुआ संपन्न, मुख्य अतिथि ने स्वच्छता एवं नशा से मुक्ति की दिलाई शपथ



मा0 प्रधानमंत्री, मा0 मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को देखा एवं सुना गया


मुख्य अतिथि द्वारा लाभार्थियों को स्वामित्व कार्ड (घरौनियों ) का किया गया वितरण


लाभार्थीगण स्वामित्व कार्ड से विभिन्न योजनाओं का लाभ, ऋण आदि प्राप्त कर सकेंगेः मुख्य अतिथि सुरेश कुमार खन्ना


टेन न्यूज़ !! १८ जनवरी २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@ शाहजहांपुर


स्वामित्व कार्ड (घरौनियों) वितरण कार्यक्रम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा ‘‘स्वामित्व योजना’’ के अंतर्गत देश भर में तैयार किये गये प्रापर्टी कार्ड (घरौनियों) का इलेक्ट्रानिक वितरण नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से किया गया।

तत्पश्चात मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा चयनित अभ्यार्थियों को भौतिक रुप से भी घरौनी वितरण किया गया। मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सीधा सजीव प्रसारण देखा एवं सुना गया।

कार्यक्रम में एमएलसी डॉ0 सुधीर गुप्ता, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष डीपीएस रठौर, भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि ने कहा कि सभी ग्राम वासियों को ड्रोन सर्वेक्षण के माध्यम से उनके घर का दस्तावेज सबूत उनके पास रहे, इसी उद्देश्य से उन्हें स्वामित्व प्रमाण पत्र दिए जा रहे है।

उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा घरौनियों का वितरण किया जा रहा है यह सरकार का बहुत बड़ा कदम है। इस दस्तावेज के माध्यम से लोगों को घर का अपना अधिकार तथा सुविधाएं होगी। लाभार्थीगण स्वामित्व कार्ड से विभिन्न योजनाओं का लाभ, ऋण आदि प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि जनपद में 24 अप्रैल, 2023 तक 186569 घरौनियां वितरित की जा चुकी हैं। 24 अप्रैल, 2023 से अब तक कुल 392 ग्रामों की तैयार घरौनियों की संख्या 61678 हैं।

तहसील कलान के 72 ग्रामों की 9561 घरौनी, सदर के 98 ग्रामों की 15357 घरौनी, तिलहर के 87 ग्रामों की 13902 घरौनी, जलालाबाद के 37 ग्रामों की 7907 घरौनी व पुवायाँ के 98 ग्रामों की 14951 कुल 392 ग्रामों की कुल 61678 घरौनियों का वितरण किया जा रहा है। आज जनपद स्तर पर तहसील सदर के 120, तहसील पुवायाँ के 100, तहसील तिलहर के 100, तहसील जलालाबाद के 50 व तहसील कलान के 50 कुल 420 लाभार्थियों को घरौनी का वितरण किया गया है।

उन्होंने कहा कि गांवों में खासकर जैसा माहौल रहता है जिसमें छोटी-छोटी बातों को लेकर लड़ाई झगड़े होते हैं और वह बहुत गंभीर स्थिति तक पहुंच जाते हैं। घरौनियों से गांवों में लड़ाई झगड़े एवं मनमुटाव से राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों की आवासीय भूमि की पैमाईश भारतीय सर्वेक्षण विभाग के द्वारा ड्रोन तकनीकी के द्वारा करके डिजिटल मैप तैयार कर मानचित्र का निर्माण किया गया है। मानचित्र के द्वारा ग्रामीण आवासीय क्षेत्र का सर्वेक्षण कर प्रत्येक घर का निर्विवाद व स्पष्ट सम्पत्ति कार्ड (मालिकाना) तैयार किया गया है।

घरौनियों से ग्रामीण परिवार को मालिकाना हक प्राप्त रहा है। साथ ही सम्पत्ति की सीमाओं का सटीक माप होने के कारण सम्पत्ति की सुरक्षा व अधिकार प्रत्येक ग्रामीण परिवार को प्राप्त होता है। स्वामित्व योजना के अन्तर्गत प्राप्त होने वाले सम्पत्ति कार्ड से सम्पत्ति के मालिकों के लिए औपचारिक बैंकों से ऋण प्राप्त करने में आसानी होती है। सम्पत्तियों का सटीक माप होने से आपसी झगड़े व स्वामित्व विवाद व अतिक्रमण सम्बन्धी समस्याओं से छुटकारा मिला है। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना के द्वारा सरकारी एवं निजी भूमि की पहचान हुई है। ग्राम पंचायतों को विकास कार्यों के लिए बेहतर आकलन तैयार करने में सहायता मिलती है।

योजना के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों को अपने राजस्व स्रोतों को बढ़ाने में मदद मिलेगी। स्वामित्व योजना के द्वारा एकत्रित डाटा से किसी भी आपदा के समय राहत कार्य प्रदान करने में आसानी होगी। योजना अन्तर्गत प्राप्त डाटा से ग्राम पंचायत अपने नागरिकों के लिए बेहतर सुविधा देने के लिए कार्य योजना तैयार करेंगी।

मंत्री जी ने टेक्नोलॉजी के लाभ एवं नुकसान के बारे में भी विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी एवं इंटरनेट के माध्यम से लोगों का बहुत सारी जानकारी मिलती है इसका सही उपयोग करे। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने घरौनियों का वितरण किया तथा स्वच्छता एवं नशा से मुक्ति की शपथ दिलाई।

मुख्य अतिथि ने ऑडिटोरियम के परिसर में वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश एस, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ0 सुरेश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed