हादसे ने छीना आस्था यात्रा का सुख, हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई कार, महिला की मौत, चार घायल हस्ताक्षर अभियान के द्वारा लिया संकल्प: जनपद को बनाना है बाल श्रम मुक्त: जिलाधिकारी जिलाधिकारी के अध्यक्षता में जिला विकास समिति की बैठक संपन्न, 15 जून को 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह का शुभारंभ गंगा एक्सप्रेस-वे के एयरपोर्ट पर किया जाएगा श्रीमद्भागवत कथा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव सुनकर श्रोता हुए भावविभोर अज्ञात वाहन की टक्कर से बालक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
---Advertisement---

एसडीएम जीत सिंह राय ने चेयरपर्सन हाजरा बेगम व ईओ कल्पना शर्मा के सानिध्य में नगर के वार्ड संख्या आठ उम्मरपुर के सभासद की मौजूदगी एम निरीक्षण किया

By tennewsone.com

Published on:

152 Views

एसडीएम जीत सिंह राय ने चेयरपर्सन हाजरा बेगम व ईओ कल्पना शर्मा के सानिध्य में नगर के वार्ड संख्या आठ उम्मरपुर के सभासद की मौजूदगी एम निरीक्षण किया



टेन न्यूज़ !! 01 अक्तूबर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


एसडीएम जीत सिंह राय ने चेयरपर्सन हाजरा बेगम व ईओ कल्पना शर्मा के सानिध्य में नगर के वार्ड संख्या आठ उम्मरपुर के सभासद की मौजूदगी एम निरीक्षण किया । यहां लम्बे अरसे से पाइप लाइन लीकेज से जल भराव व गंदगी पर गहरी नाराजगी जताई ।

सोमवार को सुबह नौ बजे एसडीएम जीत सिंह मोहल्ला उम्मरपुर पहुंचे । इस खबर पर अपनी सात साल के दूसरे कार्यकाल पति इमरान खान के इंतकाल के बाद पहली बार चेयरपर्सन हाजरा बेगम बतौर नुमाइंदगी कुदरत मंजिल से निकल वार्ड का जायजा लेने पहुंचीं । ईओ कल्पना शर्मा भी मौके पर जा पहुंचीं ।

एसडीएम ने वार्ड आठ के सभासद अकरम उल्ला खान को बुलवाया और वार्ड का निरीक्षण किया । सड़क पर पानी भरा देख एसडीएम के पूछने पर अकरम उल्ला खान ने बताया कि लंबे समय से पाइप लाइन टूटी पड़ी है । लेकिन तमाम शिकायतों के बाद भी दुरुस्त नहीं कराई गई ।

एसडीएम ने गलियारे में गंदगी और नालियों में कचरा अटा देख नाराजगी जताते हुए सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने के निर्देश दिए । अकरम उल्ला खान ने बताया की तहसील के पीछे नई बस्ती के वाशिंदों का किसी और कोई निकास नहीं है ।इस दौरान सफाई निरीक्षक राजीव कुमार , लिपिक इस्लाम अली मौजूद रहे ।

एसडीएम जीत सिंह राय ने चेयरपर्सन हाजरा बेगम व ईओ कल्पना शर्मा के सानिध्य में नगर के वार्ड संख्या आठ उम्मरपुर के सभासद की मौजूदगी एम निरीक्षण किया

Published On:
---Advertisement---
152 Views

एसडीएम जीत सिंह राय ने चेयरपर्सन हाजरा बेगम व ईओ कल्पना शर्मा के सानिध्य में नगर के वार्ड संख्या आठ उम्मरपुर के सभासद की मौजूदगी एम निरीक्षण किया



टेन न्यूज़ !! 01 अक्तूबर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


एसडीएम जीत सिंह राय ने चेयरपर्सन हाजरा बेगम व ईओ कल्पना शर्मा के सानिध्य में नगर के वार्ड संख्या आठ उम्मरपुर के सभासद की मौजूदगी एम निरीक्षण किया । यहां लम्बे अरसे से पाइप लाइन लीकेज से जल भराव व गंदगी पर गहरी नाराजगी जताई ।

सोमवार को सुबह नौ बजे एसडीएम जीत सिंह मोहल्ला उम्मरपुर पहुंचे । इस खबर पर अपनी सात साल के दूसरे कार्यकाल पति इमरान खान के इंतकाल के बाद पहली बार चेयरपर्सन हाजरा बेगम बतौर नुमाइंदगी कुदरत मंजिल से निकल वार्ड का जायजा लेने पहुंचीं । ईओ कल्पना शर्मा भी मौके पर जा पहुंचीं ।

एसडीएम ने वार्ड आठ के सभासद अकरम उल्ला खान को बुलवाया और वार्ड का निरीक्षण किया । सड़क पर पानी भरा देख एसडीएम के पूछने पर अकरम उल्ला खान ने बताया कि लंबे समय से पाइप लाइन टूटी पड़ी है । लेकिन तमाम शिकायतों के बाद भी दुरुस्त नहीं कराई गई ।

एसडीएम ने गलियारे में गंदगी और नालियों में कचरा अटा देख नाराजगी जताते हुए सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने के निर्देश दिए । अकरम उल्ला खान ने बताया की तहसील के पीछे नई बस्ती के वाशिंदों का किसी और कोई निकास नहीं है ।इस दौरान सफाई निरीक्षक राजीव कुमार , लिपिक इस्लाम अली मौजूद रहे ।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment