टंकी की बिछाई गई पाइप लाइन से खुदी पड़ी सड़के, क्षेत्रीय विधायिका ने जेई की लगाई फटकार
टेन न्यूज़ !! २२ मई २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर नगर में जल व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए बनाई जा रही पानी की टंकियां। पानी की टंकियां से जोड़ने के लिए तिलहर नगर में टंकी की बिछाई गई पाइपलाइन से खुद ही पड़ी सड़के जिससे लोगों को निकलने में और आने-जाने में हो रही परेशानियां।
क्षेत्रीय विधायक सलोना कुशवाहा से नगर के लोगों ने कई बार शिकायत की उनकी बात को ध्यान में रखते हुए आज तिलहर नगर का भ्रमण किया और उन्होंने खुदी पड़ी सड़कों को देखा ईओ कल्पना शर्मा से नाराजगी जताते हुए कहा आपकी भी जिम्मेदारी बनती है कि कैसे काम हो रहा है कैसे नहीं आपको देखना चाहिए। जेई की जम कर लगाई क्लास।बनवारी बघेल और आशीष वघेल का टंकी निर्माण में टेंडर है जो कि पहले ही ब्लैक लिस्टेड हो चुके हैं।
प्रोजेक्ट मैनेजर आशीष बघेल को तिलहर तहसीलदार ने फोन लगाकर जमकर लगाई फटकार और कहा 25 तारीख तक कार्य पूरा करने की दी चेतावनी। खुदी पड़ी सड़कों को ठीक करने को कहा।