36 Views
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में तहसील जलालाबाद में संपूर्ण समाधान तहसील दिवस संपन्न हुआ
टेन न्यूज़ !! ०५ नवम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क @शाहजहांपुर
सोमवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में तहसील जलालाबाद में संपूर्ण समाधान तहसील दिवस संपन्न हुआ। तहसील दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने फरियादियों की शिकायतों एवं समस्याओं को सुना। तहसील में जनपद स्तरीय अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतों से संबंधित अधिकारियों द्वारा मौके पर भी निस्तारण कराया। बीडीओ 03 पुलिस विभाग की 05 विद्युत 02 नगर पालिका 01, राजस्व विभाग की 13 शिकायतें तहसील दिवस में कुल 24 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 05 शिकायतों का जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया।
शेष शिकायते संबंधित अधिकारियों को प्रेषित करते हुए जिलाधिकारी ने उनका गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होने आईजीआरएस की शिकायतों को भी गुणवत्तपूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निदेश दिये कि मेढ़ तोड़ने, अवैध कब्जा करने सहित आदि शिकायतों पर टीम भेजकर मौके पर निस्तारण कराया जाए।
साथ ही शिकायतकर्ता तथा निस्तारणकर्ता का फोटो भी लिया जाए।संपूर्ण समाधान दिवस में वीरपाल सिंह ने शिकायत की अमल बरामद तहसीलदार के यहां लंबित है जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार ने तत्काल एक घंण्टे मे अमल बरामद कर खतौनी उपलब्ध करायी।
जिलाधिकारी ने ग्राम खखंूड़ी में जनचौपाल का आयोजन कर विकास एवं निर्माण कार्य तथा शिकायतों को सुना
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम खखंूड़ी, वि0ख0 जलालाबाद में जनचौपाल का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने विकास एवं निर्माण कार्यो के संबध में ग्रामीणों से जानकारी ली तथा ग्रामीणों की समस्याओं को सुना।
जनचौपाल में जिलाधिकारी ने पंचायत सहायक सफाई कर्मचारी, आशा, एएनएम आदि के कार्यो के सम्बध में जानकारी ली। ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गयी कि गांव में सफाई कार्मचारी नही आते है। जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि संबधित सफाई कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही कर अवगत कराए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने जन चौपाल में ग्रामीणों को 112, 181 एवं साईबर से बचने के संबध में जानकारी दी। उन्होने ग्रामीणों से कहा कि लड़ाई झगड़ा न करें शांति व कानून व्यवस्था बनाकर रखे।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश एस, उप जिलाधिकारी जलालाबाद उत्सव आनन्द, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आरके गौतम, पीडीडीआरडीए अवधेश राम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।