• Thu. Dec 5th, 2024

थाना सौरिख पुलिस द्वारा किशोर की हत्या करने वाले 02 नफर अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार

Bytennewsone.com

Aug 1, 2024
64 Views

थाना सौरिख पुलिस द्वारा किशोर की हत्या करने वाले 02 नफर अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार



टेन न्यूज़ !! 01 अगस्त २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे एवं क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ ओमकार नाथ शर्मा के पर्यवेक्षण में थाना सौरिख पुलिस द्वारा “हत्या” करने वाले 02 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया ।

घटना का संक्षिप्त विवरण :- दिनांक 30.07.2024 को धर्मेंद्र पुत्र मुन्नालाल निवासी बैरी थाना शिवराजपुर जनपद कानपुर देहात हाल निवास अंबेडकर नगर कस्बा व थाना सौरिख जनपद कन्नौज ने थाना सौरिख कन्नौज पर सूचना दी कि मेरे पुत्र जतिन उर्फ भोलू की मृत्यु हो गई है,

मृत्यु का कारण जानने के लिए पंचायतनामा व पोस्टमार्टम करने के लिए दिया। इस सूचना पर थाना सौरिख पुलिस द्वारा मृतक जतिन उर्फ भोलू उम्र करीब 12 वर्ष का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया। तथा दिनांक 31.7.2024 को वादी धर्मेंद्र उपरोक्त ने अपनी पत्नी सोनी बिहार पत्नी धर्मेंद्र गिहार निवासी गिहार कॉलोनी अंबेडकर नगर सकरावा रोड, कन्नौज व प्रेमी गुड्डू पुत्र राम प्रसाद उर्फ चंदेला निवासी नगला जमाली थाना सौरिख जनपद कन्नौज के साथ मिलकर मेरे पुत्र जतिन उर्फ भोलू की हत्या कर देने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया।

प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सौरिख पर मु0अ0सं0- 330/2024 धारा- 103 (1) बीएनएस बनाम गुड्डू आदि 02 नफर उपरोक्त पंजीकृत किया गया। विवेचना के क्रम में साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त गुडडू उर्फ शिव शंकर पुत्र राम प्रसाद उर्फ चंदेल निवासी नगला जमाली थाना सौरिख जनपद कन्नौज व अभियुक्ता सोनी गिहार पत्नी धर्मेंद्र गिहार निवासी गिहार कॉलोनी अंबेडकर नगर सकरावा रोड कस्बा व थाना सौरिख को मुखबिर खास की सूचना पर सीएसबी रोड ककरैया से नगला हंसे मार्ग पर बम्बा पुलिया थाना सौरिख जनपद कन्नौज से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पूछताछ का विवरणः-
अभियुक्ता सोनी पत्नी धर्मेन्द्र निवासी अम्बेडकर नगर कस्बा व थाना सौरिख जनपद कन्नौज पूँछने पर बताया कि मेरी शादी 15 वर्ष पूर्व धर्मेन्द्र पुत्र मुन्नालाल गिहार निवासी अम्बेडकर नगर सकरावा रोड कस्बा व थाना सौरिख जनपद कन्नौज के साथ हुयी थी जिससे एक लड़का जिसका नाम जतिन उर्फ भोलू उम्र करीब 12 वर्ष व एक लड़की जानवी उम्र करीब 13 वर्ष है 02 वर्ष पूर्व मेरा घर बन रहा था।

गुड्डू उर्फ शिवशंकर पुत्र रामप्रसाद उर्फ चंदेला निवासी ग्राम जमाली नगला थाना सौरिख जनपद कन्नौज मजदूरी करता था उसी दौरान गुड्डू से प्रेम हो गया। करीब 02 वर्ष से मेरा और गुडडू का प्रेम-प्रसंग चल रहा था। मै और गुड्डू उर्फ शिवशंकर जाटव पुत्र रामप्रसाद उर्फ चन्देला निवासी ग्राम नगला जमाली थाना सौरिख जनपद कन्नौज ने साथ करीब 02 माह पूर्व शादी कर साथ रहने लगे तभी धर्मेन्द्र ने लड़की जानवी अपने पास रख लिया था और जतिन उर्फ भोलू को मुझे दे दिया था जिसको लेकर अपने दूसरे पति गुड्डू उर्फ शिवशंकर जाटव के साथ रह रही थी जतिन उर्फ भोलू उपरोक्त काफी बीमार रहता था ,

दोनो पैरो व दोनो हाथो से विकलांग तथा मन्दबुद्धि का था और बोल भी नही पाता था ,कपडो पर लैट्रीन व पेशाब कर देता था तथा हाथ से लीप देता था जिससे तंग व परेशान होकर मैने व गुड्डू उर्फ शिवशंकर जाटव मिलकर दिनांक 29/30.07.2024 की रात्रि में जतिन उर्फ भोलू के गले पर पैर रखकर हत्या कर दी और हम लोगो ने सुबह बरामदे में चुपचाप लेटा दिया ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण :-

1.गुड्डू उर्फ शिवशंकर पुत्र रामप्रसाद उर्फ चंदेला निवासी ग्राम जमाली नगला थाना सौरिख जनपद कन्नौज उम्र करीब 28 वर्ष
2.सोनी गिहार पत्नी धर्मेन्द्र गिहार निवासिनी गिहार कालोनी अम्बेडकर नगर सकरावा रोड कस्बा व थाना सौरिख जनपद कन्नौज उम्र करीब 27 वर्ष

गिरफ्तार करने वाली टीम :-

1.प्रभारी निरीक्षक थाना सौरिख दिग्विजय सिंह
2.उ0नि0 आशुतोष यादव
3.म0हे0का0 नीरज सिंह
4.का0 डालचन्द्र
5.कां0 अजय प्रताप सिंह
6.का0 सुभाष चन्द्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed