गढ़िया रंगीन जैतीपुर मार्ग पर स्कूल वैन ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हुई, वैन में सवार दो बच्चों को आई गंभीर चोट
टेन न्यूज़ !! २३ नवम्बर २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
मीरानपुर कटरा में स्थित राम मुरारी पब्लिक स्कूल के बच्चों को शुक्रवार की प्रातः 8:00 बजे जैतीपुर क्षेत्र से वैन चालक सुनील कुमार लेकर आ रहा था।
तभी गढ़िया रंगीन जैतीपुर मार्ग पर स्थित प्रधान फिलिंग स्टेशन के सामने धान भरे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर स्कूल की वैन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्कूल वैन में सवार राम मुरारी पब्लिक स्कूल के कक्षा 5 के देव कुमार राठौर पुत्र अमर सिंह राठौर 11 वर्ष निवासी ग्राम रसेवन, अंश प्रताप सिंह पुत्र राजीव सिंह 8 वर्ष निवासी निवासी कुनिया बिहारीपुर थाना मीरानपुर कटरा घायल हो गए।
जिन्हें इलाज के लिए मीरानपुर कटरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। जिसमें देव कुमार राठौर की हालत गंभीर होने पर बरेली रेफर कर दिया गया है। हादसे में वैन चालक सुनील कुमार के भी घायल होने की प्रधानाचार्य ने जानकारी दी है। परंतु प्रधानाचार्य लव कुश ने बताया है कि वैन चालक सुनील कुमार मौके से फरार हो गया है।
इस दौरान तिलहर सीओ अमित चौरसिया ने मौके पर पहुंचकर जांच की और थाना प्रभारी निरीक्षक ओम शंकर शुक्ला को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।