47 Views
सत्य भारती स्कूल भोजपुर में स्कूल लेवल रंग तरंग और इंग्लिश क्विज कंपटीशन का आयोजन, बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया
टेन न्यूज़ !! २३ नवम्बर २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
सत्य भारती स्कूल भोजपुर में स्कूल लेवल रंग तरंग और इंग्लिश क्विज कंपटीशन हुई जिसमें बच्चों ने हिस्सा लिया और थीम माय फैमिली माय हैंड और इंडियन फेस्टिवल पर चित्र बनाएं।
जिसमें क्लास फिफ्थ के खुशबु ने फर्स्ट प्राइज ,सेकंड प्राइस कंचन ,थर्ड प्राइस अंशिका क्लास फिफ्थ ने प्राप्त किया।
इंग्लिश क्वीज कंपटीशन कंपटीशन में चार टीम में थी जिनका नाम मेरी ,थॉमस ,जेम्स और पीटर था। जिसमें मेरी टीम ने फर्स्ट पोजीशन प्राप्त की पीटर ने सेकंड पोजीशन और थर्ड पोजिशन पर जेम्स टीम रही।